Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊChirag Paswan Honors Uda Devi s Sacrifice Calls for Unity Against Caste Division

अगर हम आपस में बटेंगे तो लुटेंगे - चिराग पासवान

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने वीरांगना ऊदा देवी के बलिदान को याद करते हुए कहा कि हमें जाति के नाम पर विभाजित नहीं होना चाहिए। उन्होंने विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि वे झूठ...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 16 Nov 2024 07:16 PM
share Share

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि वीरांगना ऊदा देवी ने अपने सिद्धांतों के लिए सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। उन्होंने यह कभी नहीं सोचा होगा कि जिस राष्ट्र को गुलामी से बचाने के लिए वह बलिदान दे रहीं हैं, वह एक बार फिर से जाति, ऊंच नीच और अगड़ा-पिछड़ा की गुलामी में जकड़ जाएगा। शनिवार को मलिहाबाद के तहसील मैदान पर वीरांगना ऊदा देवी बलिदान दिवस के मौके पर आयोजित जनसभा में लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह विपक्षी दलों की साजिश है। इनके झांसे में आकर अगर आपस में बटेंगे तो लुटेंगे। एकजुट रहेंगे तभी हमारा और देश का विकास सम्भव है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सपा जैसे दलों ने पहले तो अगड़ा-पिछड़ा, दलित कहकर हमें बांटा और अब आरक्षण, संविधान खतरे में है जैसा झूठ फैलाकर हमें बरगला रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज भारत विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनकर उभरा है। गरीबों के लिए नि:शुल्क राशन, शौचालय, आवास, गैस सिलेंडर, आयुष्मान कार्ड जैसी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से मोदी और योगी गरीबों का स्तर ऊंचा उठाने में जुटे हैं। इसीलिए हम सभी को एकजुट रहते हुए न केवल सभी योजनाओं का लाभ लेकर खुद आगे बढ़ाना है, बल्कि देश को आगे बढाने में भी सहायक बनना है।

एनडीए की अगुवाई में तेजी से बढ़ रहा देश

अपने पिता रामविलास पासवान को याद करते हुए उन्होंने कहा कि पहले मोबाइल केवल चन्द लोगों के हाथों में हुआ करता था। दूरसंचार मंत्री रहते हुये रामविलास जी ने अमीर गरीब सबके हाथों तक मोबाइल पहुंचा दिया। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार की अगुवाई में ही देश सुरक्षित है और तेजी से आगे बढ़ रहा है। इससे पहले उन्होंने वीरांगना ऊदा देवी के चित्र पर पुष्पांजलि के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

कार्यक्रम को लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केवी भारती, संगठन मंत्री सिद्धनाथ मिश्रा, सांसद अरूण भारती, शाम्भवी चौधरी, राजीव पासवान, पवन कुमार वर्मा, अश्विनी श्रीवास्तव, मणिशंकर पाण्डेय, कमला कुमारी, हाजी मोहम्द अबरार, अरविन्द पासवान, राजेश रावत आदि ने सम्बोधित किया। इस दौरान तमाम पार्टी कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें