Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊCanara Bank Adopts White Tigress Vishakha at Nawab Wajid Ali Shah Zoo

केनरा बैंक ने चिड़ियाघर की सफेद बाघिन विशाखा को गोद लिया

नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में कैनरा बैंक ने सफेद बाघिन विशाखा को गोद लिया। इस अवसर पर वन्य जीवों के प्रति प्रेम प्रदर्शित करने का महत्व बताया गया। इस अंगीकरण योजना के तहत अब तक 30 वन्य जीवों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 13 Sep 2024 03:39 PM
share Share

नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में कैनरा बैंक अंचल कार्यालय की ओर से सफेद बाघिन विशाखा को गोद लिया। प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव संजय श्रीवास्तव एवं मुख्य वन संरक्षक राज्य प्राणि नीरज कुमार की मौजूदगी में केनरा बैंक के महाप्रबन्धक रंजीव कुमार, सहायक महाप्रबंधक मनीष कुमार, डिवीजनल मैनेजर राजेश कुमार व अन्य ने अंगीकरण प्रक्रिया की पूरा किया। सफेद बाघिन विशाखा को 75 दिन के लिए अंगीकृत करते रंजीव कुमार एक लाख 95 हजार रुपए का चेक प्रदान किया। संजय श्रीवास्तव ने कहा कि वन्य जीवों के लिए प्राणि उद्यान की अंगीकरण योजना अत्यन्त आकर्षक है, जोकि 1994 में आरम्भ की गयी थी। इस योजना के माध्यम से आम जनमानस वन्य जीवों से जुड़कर उनकी सहायता कर सकता है। नीजर कुमार ने कहा कि इस अंगीकरण योजना के जरिए हम सभी को वन्य प्राणियों के प्रति अपना प्रेम प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होता है। नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान निदेशक अदिति शर्मा ने वन्य जीवों के अंगीकरण की जानकारी देते हुए कहा कि प्राणि उद्यान में अभी तक कुल 30 वन्य जीवों व्यक्तियों-संस्थाओं द्वारा का अंगीकरण किया जा चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें