Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊButler Palace Project Heritage Book Cafe and Cultural Hub Planned in Lucknow

बटलर पैलेस में बनेगा बुक कैफे, लॉन व ओपन थियेटर में होंगे रंगारंग कार्यक्रम

एलडीए के पारिजात सभागार में बटलर पैलेस प्रोजेक्ट पर बैठक हुई। इसमें प्रस्तावित है कि बटलर पैलेस को बुक कैफे और गेस्ट हाउस के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी, लाइट एंड साउंड...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 10 Oct 2024 09:17 PM
share Share

- एलडीए के पारिजात सभागार में हुई बैठक में बटलर पैलेस प्रोजेक्ट पर दिया गया प्रेजेंटेशन - पक्का पुल से डालीगंज एवं निशातगंज से कुकरैल तक बंधा चौड़ीकरण की बाधा हटाई जाएगी

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता।

राजस्थानी शैली में निर्मित ‘बटलर पैलेस अब किताबों के शौकीनों की पहली पसंद बनेगा। यहां हेरिटेज लुक में बुक कैफे बनेगा। फोटो गैलरी के साथ लाइट एंड साउंड शो किए जाएंगे। लॉन और ओपन थियेटर में आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी के साथ रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

लखनऊ विकास प्राधिकरण के पारिजात सभागार में मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई एक बैठक में उक्त योजना को लेकर बनाए गए प्रोजेक्ट का प्रेजेंटेशन दिया गया। इस मौके पर एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि प्राधिकरण लगभग 05 करोड़ रुपये की लागत से बटलर पैलेस के संरक्षण का कार्य कर रहा है। इसमें वाह्य व आंतरिक क्षेत्र का कार्य जल्द पूर्ण करा लिया जाएगा। उन्होंने बटलर पैलेस में प्रस्तावित गतिविधियों का प्रेजेंटेशन दिया, जिसमें बटलर पैलेस को वीवीआईपी गेस्ट हाउस या फिर बुक कैफे के रूप में संचालित करने का प्रस्ताव दिया गया। उन्होंने बताया कि बटलर पैलेस के तीन से चार किलोमीटर के दायरे में 100 से अधिक स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान हैं। ऐसे में बटलर पैलेस में बुक कैफे विकसित करने से स्टूडेंट्स व किताबों के शौकीनों को एक बेहतर स्थान मिल जाएगा और बड़ी संख्या में लोग इसका लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने बताया कि बुक कैफे के साथ-साथ बटलर पैलेस में फोटो गैलरी व द्वितीय तल पर ऑडियो-विजुअल शो का प्रावधान भी किया जाएगा। साथ ही रात के समय पैलेस की दीवार पर अवध की संस्कृति को दर्शाता हुआ लाइट एंड साउंड शो संचालित किया जाएगा। मंडलायुक्त ने बुक कैफे के प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए निर्देशित किया कि पैलेस के पास स्थित गार्डेन एरिया को भी सार्वजनिक उपयोग में लाया जाए। इसके लिए ओपन थियेटर व गार्डेन एरिया में आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी व रंगारंग कार्यक्रम आदि आयोजनों को भी प्रस्ताव में शामिल किया जाए।

इसके बाद मंडलायुक्त ने ग्रीन कॉरिडोर परियोजना के संबंध में बैठक की। इसमें उन्होंने निर्देश दिए कि पक्का पुल से डालीगंज तक आरओबी/फ्लाईओवर निर्माण और निशातगंज से कुकरैल तक 4-लेन सड़क निर्माण व बंधा चौड़ीकरण के कार्यों में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त सर्वे करा लिया जाए। इसमें पेड़ों की गिनती, एचटी लाइन, पाइप लाइन व सीवर लाइन आदि शिफ्ट करने के लिए नगर निगम, जल निगम, जलकल, सिंचाई विभाग, लेसा व वन विभाग के अधिकारियों को अलग से पत्र प्रेषित किया जाए।

बैठक में भारत की शत्रु संपत्ति अभिरक्षक राहुल रमेश नांगरे, अपर जिलाधिकारी पूर्वी अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. शुभी सिंह, प्राधिकरण के सचिव विवेक श्रीवास्तव, अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा व मुख्य अभियंता अवनीन्द्र कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें