Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊBuilding Cracks in Transport Nagar Another Structure Sealed by Lucknow Development Authority

टीपीनगर में दरारें मिलने पर एक और भवन सील

ट्रांसपोर्ट नगर में एक और बड़ी बिल्डिंग में दरार आ गई है। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने इसे सील कर दिया है। यह इमारत शनिवार को ढह गई इमारत के पीछे है। विशेषज्ञों ने इसकी जांच की, दरारें मिलीं और इसे खतरनाक...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 9 Sep 2024 06:43 PM
share Share

ट्रांसपोर्ट नगर में एक और बड़े कॉम्प्लेक्स में दरार आ गई है। लखनऊ विकास प्राधिकरण के दस्ते ने जानकारी के बाद इसे भी सोमवार को सील कर दिया है। यह बिल्डिंग ठीक उस इमारत के पीछे है, जो शनिवार को ढह गई थी। भूखंड संख्या 41 पर बनी बिल्डिंग में भी दरार आ गई है। जानकारी के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण के विशेषज्ञ इंजीनियरों, प्रवर्तन के अफसरों की टीम ने इस इमारत की बारीकी से जांच की। जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह, अधिशासी अभियंता अजय गोयल ने इंजीनियरों के साथ डेढ़ घंटे बिल्डिंग की जांच की। इस दौरान यहां कई जगह दरार दिखी और प्लास्टर छिटक गया है। यह दरार ध्वस्त बिल्डिंग की वजह से आने की बात कही जा रही है। उसके गिरने से जो धमक हुई, उससे यह बिल्डिंग भी हिल गई है। ऐसे में अब यह भी खतरनाक हो गई है। लखनऊ विकास प्राधिकरण के दस्ते ने सोमवार को इस बिल्डिंग को भी खाली कराकर सील कर दिया। इसमें काम करने वाले लोगों को बाहर निकाल दिया गया। अब इस बिल्डिंग की भी सेफ्टी ऑडिट होगी। उसके बाद ही इसकी सील खोली जा सकेगी। बिल्डिंग सुरक्षित मिलेगी, तभी खोला जाएगा। खतरनाक हुई तो गिराया जाएगा।

एक और बिल्डिंग को भी नुकसान की आशंका

ढहने वाली बिल्डिंग करीब 11000 वर्ग फुट में बनी थी। काफी बड़ा ढांचा होने से इसके ध्वस्त होने पर धमक से आसपास की इमारतों को काफी नुकसान पहुंचा है। इंजीनियरों के मुताबिक ज्यादा खतरनाक और डैमेज दो बिल्डिंग सील कर दी गई हैं। कुछ और भवनों का निरीक्षण किया गया है। परीक्षण पूरा होने पर ही इन्हें सील करने पर फैसला होगा। जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि लोगों की सुरक्षा बेहद जरूरी है। कोई और हादसा न होने पाए, इसके चलते एक और बिल्डिंग सील कर दी गई है। रविवार को भी एक बिल्डिंग सील कराई गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें