बजरंग दल कार्यकर्ता से मारपीट
बजरंग दल के कार्यकर्ता सूरज कुमार अर्कवंशी के साथ मुंशीगंज में शोभायात्रा से लौटते समय दो युवकों ने मारपीट की। आरोप है कि दबंगों ने असलहा दिखाकर धमकी दी और फरार हो गए। सूरज ने मलिहाबाद कोतवाली में...
मलिहाबाद, संवाददाता। मुंशीगंज में निकली शोभायात्रा में शामिल होकर लौट रहे बजरंग दल कार्यकर्ता के साथ दो युवकों ने मारपीट की। आरोप है कि दबंगों ने असलहा दिखाते हुए धमकी दी और मौके से भाग गए। कार्यकर्ता ने बुधवार को मलिहाबाद कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
कस्बा निवासी बजरगंज दल कार्यकर्ता सूरज कुमार अर्कवंशी के मुताबिक मंगलवार को जन्माष्टमी पर शोभायात्रा निकाली गई थी। जिसमें शामिल होने के बाद सूरज घर लौट रहे थे। डाकघर तिराहे के पास कार्यकर्ता को आबिद और टीपू ने रोक कर गाली दी। विरोध करने पर मारपीट की और तमंचा दिखा कर धमकी दी। सूरज के साथ हुई घटना का पता चलने पर बुधवार सुबह बजरंग दल के कई कार्यकर्ता मलिहाबाद कोतवाली पहुंच कर हंगामा करने लगे। इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि सूरज की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपों की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।