अमेठी : ट्रैक्टर के पहियों के नीचे आए बच्चे की मौत

जामो थाना क्षेत्र के पर्वतपुर गांव में खेत में भूसा भरने जा रहे एक 13 वर्षीय बच्चे की ट्रैक्टर से गिरकर कुचल जाने से  मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा...

हिन्दुस्तान संवाद  अमेठी।Sun, 5 May 2019 06:11 PM
share Share
Follow Us on

जामो थाना क्षेत्र के पर्वतपुर गांव में खेत में भूसा भरने जा रहे एक 13 वर्षीय बच्चे की ट्रैक्टर से गिरकर कुचल जाने से  मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पर्वतपुर जामों में अपनी ननिहाल में रह रहे 13 वर्षीय ललित पुत्र नन्हेलाल निवासी लोसनपुर थाना जगदीशपुर शनिवार की शाम दिनेश सिंह का भूसा उन्हीं के ट्रैक्टर पर बैठकर भरने जा रहा था। अचानक ट्रैक्टर से ललित नीचे गिर पड़ा जिससे वह ट्रैक्टर के पहियों के नीचे आ गया। गंभीर हालत में परिवार के लोग उसे सीएचसी ले गए। जहां डाक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।  परिजनों ने बच्चे को जगदीशपुर के एक निजी अस्पताल में दिखाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें