अमेठी : सड़क दुर्घटना में बीएसएफ जवान घायल

अमेठी में छुट्टी पर घर लौट रहा बीएसएफ का जवान सड़क दुर्घटना में घायल हो गया। जिसे सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए जिला अस्पताल सुलतानपुर के लिए रेफर किया गया है। मुसाफिरखाना क्षेत्र के...

हिन्दुस्तान संवाद  अमेठी।Sun, 17 Feb 2019 03:37 PM
share Share
Follow Us on

अमेठी में छुट्टी पर घर लौट रहा बीएसएफ का जवान सड़क दुर्घटना में घायल हो गया। जिसे सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए जिला अस्पताल सुलतानपुर के लिए रेफर किया गया है।

मुसाफिरखाना क्षेत्र के उत्तरपाटी निवासी सौरभ कुमार सिंह उर्फ रिंसू सिंह पुत्र स्वर्गीय धीरेंद्र प्रताप सिंह बीएसएफ में तैनात हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम रिंसू छुट्टी पर घर वापस आ रहे थे। वह मुसाफिरखाना से अपने भाई सचिन के साथ घर आ रहे थे। घर पहुंचने से पहले ही मानामदनपुर- उत्तरपाटी मार्ग पर पूरे आह्लाद गांव के पास सड़क पर गिरी मोरंग के कारण उनकी बाइक अनियंत्रित हो गयी। इस घटना में बीएसएफ के जवान सौरभ को आंख और सिर पर गंभीर चोटें आईं। इलाज के लिए उन्हें सीएचसी लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सौरभ को जिला अस्पताल सुलतानपुर रेफर कर दिया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें