Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊAI Technology Used to Create Fake Video of CM Yogi Adityanath Complaint Filed in Lucknow

एआई से मुख्यमंत्री का वीडियो बना सोशल मीडिया पर डाला, मुकदमा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो आर्टिफिशियल तकनीक का इस्तेमाल कर यूट्यूब पर अपलोड किया गया। इस वीडियो ने मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करने की मंशा से तैयार किया गया था। मामले की शिकायत लखनऊ पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 10 Aug 2024 04:08 PM
share Share

आर्टिफिशियल तकनीक का इस्तेमाल कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो बना कर यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिया गया। जिसके सामने आने पर कई लोगों ने लखनऊ पुलिस के एक्स हैण्डल पर शिकायत की। वायरल वीडियो के आधार पर यूट्यूब चैनल संचालक के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है। मैनपुरी सुलतानपुर निवासी धर्मपाल के मुताबिक शुक्रवार को सोशल मीडिया के जरिए उन्हें एक वीडियो मिला। जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि को धूमिल करने की मंशा से तैयार किया गया था। धर्मपाल के मुताबिक एआई तकनीक के जरिए किसी दूसरे वीडियो को एडिट कर उसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का चेहरा लगाया गया है। यह वीडियो यूट्यूब पर @naveensinghsketch आईडी से अपलोड किया गया है। इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने बताया कि धर्मपाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें