Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊRoad collapsed again Lucknow 20 feet deep pit formed middle road in front university due to rain

लखनऊ में फिर धंसी सड़क, यूनिवर्सिटी के सामने बारिश से बीच रोड पर हुआ 20 फीट का गड्ढा

  • यूपी की राजधानी लखनऊ में हुई बारिश ने एक बार फिर सरकारी सिस्टम की पोल खोल दी है। बारिश के चलते बीच सड़क पर करीब 20 फीट का गहरा गड्ढा हो गया। जिसके चलते यातायात को पूरी तरह से रोक दिया गया।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 13 Sep 2024 05:58 PM
share Share

यूपी में तीन दिन से लगातार हो रही बारिश ने एक बार फिर राजधानी लखनऊ में सरकारी सिस्टम की पोल खोलकर रख दी है। बारिश के चलते लखनऊ यूनिवर्सिटी के ठीक सामने करीब 20 फीट का गहरा गड्ढा हो गया है। बीच सड़क पर हुए गहरे गड्ढे के कारण इस रोड से निकलने वाला यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया। एक लेन से ही दोनों तरफ के लोगों को निकाला गया। हालांकि गड्ढे के चलते कोई बड़ी घटना नहीं हुई है। समय रहते ही मौके पर संबंधित विभाग के अफसरों ने गड्ढे के आसपास बैरीकेडिंग कर दी है। बतादें कि लखनऊ में सड़क पर गड्ढा बनने की ये घटना पहली नहीं है। इससे पहले सड़क पर गड्ढा बनने की दो और घटनाएं हो चुकी हैं। ये तीसरी घटना है जब सड़क पर गड्ढा बना है।

पूरे प्रदेश में इन दिनों मानसून मेहरबान हैं। इसके चलते लगातार बारिश हो रही है। बारिश के चलते कई जिलों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। बारिश के चलते कई जगह सड़कें टूट गईं तो कहीं बीच सड़क पर ही गड्ढे बन गए। टीवी-9 भारतवर्ष की रिपोर्ट के अनुसार जहवारलाल नेहरू अर्बन रिन्यूअल मिशन और अमृत मिशन के तहत राजधानी में गुणवत्ता की अनदेखी करते हुए कई किलोमीटर सीवर लाइन बिछाई गई हैं। जिसकी पोल बारिश में पूरी तरह से खुल गई। लखनऊ विश्वविद्यालय विद्युत विभाग उपकेंद्र के ठीक सामने बारिश के चलते बीच सड़क पर करीब 20 फीट का गहरा गड्ढा हो गया। हालांकि बीच सड़क पर बने इस गड्ढे के चलते किसी को कोई भारी क्षति नहीं पहुंची है। सड़क गड्ढा बनने की खबर से विभाग में खलबली मच गई। आनन-फानन में अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और गड्ढे के आसपास बैरीकेडिंग की। इसके चलते यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया। एक तरफ की लेन चलने के कारण लोगों को आने-जाने में काफी समय लगा।

इसी साल मार्च में विकास नगर में अचानक 40 फुट धंसी थी सड़क

लखनऊ के विकास नगर क्षेत्र में सड़क पर गड्ढा धंसने की गई घटनाएं सामने आ चुकी है। अभी हाल ही मार्च में भी विकास नगर में एक सड़क अचानक से धंस गई थी। सड़क के धंसने से 40 फीट का गहरा गड्ढा हो गया था। इसके चलते सड़क से गुजर रही कार गड्ढे के मुहाने पर लटक गई थी। कार का पिछला हिस्सा गड्ढे में लटका था और आगे का सड़क पर था। कार सवार लोगों ने किसी तरह खुद को बचाया था। बाद में क्रेन से कार को निकाला गया था।

पिछले वर्ष भी इसी स्थान पर धंसी थी सड़क

मार्च में विकास नगर में जिस स्थान पर सड़क जिस जगह पर धंसी थी, वहीं पिछले वर्ष भी धंसी थी। पिछले वर्ष भी यहां काफी बड़ा गड्ढा हो गया था। कई दिनों तक यातायात अवरुद्ध था। उसी जगह सड़क धंसने की वजह से तमाम तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। कहा जा रहा है कि नीचे से निकली सीवर लाइन में लीकेज को बनाने में लापवाही की गई। लीकेज होता रहा, जिससे मिट्टी धंस गई। इस बार भी सड़क धंसने के बाद सीवर लाइन में लीकेज मिला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें