Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊPolitical parties should rise above party politics BSP chief Mayawati spoke on Kolkata rape case

दलगत राजनीति से ऊपर उठें राजनीतिक दल, कोलकाता रेप कांड पर बोलीं बसपा प्रमुख मायावती

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने कोलकाता में चिकित्सक के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने और फिर उसकी हत्या की घटना पर शनिवार को राजनीतिक दलों से ''दलगत राजनीति से ऊपर उठने'' का आग्रह किया।

Dinesh Rathour भाषाSat, 17 Aug 2024 01:09 PM
share Share

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने कोलकाता में चिकित्सक के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने और फिर उसकी हत्या की घटना पर शनिवार को राजनीतिक दलों से ''दलगत राजनीति से ऊपर उठने'' का आग्रह किया। मायावती ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ''बंगाल में महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और फिर हत्या की घटना से पूरा देश चिंतित और आक्रोशित (है), फिर भी तृणमूल कांग्रेस सरकार अपने बचाव में इसे धार्मिक और राजनीतिक रंग देने में लगी है, वहीं विपक्ष भी इस मामले में कम नहीं। ऐसे में दोषियों को सख्त सजा और पीड़ित परिवार को न्याय कैसे मिले इसकी चिंता जरूरी। 

उन्होंने कहा, ''अतः इस मामले में आरोप-प्रत्यारोप आदि को त्याग कर असली दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के लिए सभी को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर आगे आना होगा। पीड़ित परिवार ने मुआवजा नहीं लेने और न्याय की बात कही है, उनकी पीड़ा और घटना को लेकर इंसाफ के तकाजे पर सभी को गंभीर होने की जरूरत।'' बसपा नेता ने कहा, ''इस घटना को लेकर चिकित्सकों और मेडिकल छात्रों का आंदोलन भी अपनी जगह सही है जिसका समर्थन भी है, लेकिन इस दौरान गरीब मरीजों के इलाज की तरफ भी जरूर ध्यान दिया जाए तो यह उचित होगा। साथ ही, सरकार अस्पतालों और चिकित्सकों की भी सुरक्षा और सम्मान का विशेष ध्यान रखें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख