Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊOur society forced to live horrific life Akash Anand got angry on beating mother and son inside police station in MP

भयावह जीवन जीने को मजबूर है हमारा समाज, एमपी में थाने के अंदर मां-बेटे की पिटाई पर भड़के आकाश आनंद

  • मध्यप्रदेश के कटनी में थाने के अंदर हुई मां-बेटे की बेरहमी से पिटाई पर बसपा प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद भड़क गए। आकाश आनंद ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए सवाल पुलिस के रवैये पर सवाल उठाया।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 29 Aug 2024 03:21 PM
share Share

मध्यप्रदेश के कटनी में थाने के अंदर हुई मां-बेटे की बेरहमी से पिटाई पर बसपा प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद भड़क गए। आकाश आनंद ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए सवाल पुलिस के रवैये पर सवाल उठाया। सोशल मीडिया एक्स पर आकाश आनंद ने लिखा, मध्यप्रदेश के कटनी में बच्चे और उसकी मां के साथ थाने में पुलिस की क्रूरता अक्षम्य अपराध है। एक बच्चे और एक महिला को बेरहमी से पीटने के इस विडियो ने मुझे आदिवासी युवक के साथ हुई घटना की याद दिला दी जिसपर भाजपा नेता ने पेशाब किया था। ये घटना जुलाई 2023 की थी। जीआरपी पुलिस का कहना है उक्त विडियो अक्टूबर 2023 का है। सवाल ये है कि जिन घटनाओं का विडियो वायरल हो गया उस पर छाती पीटने का नाटक किया जाता है। कार्रवाई का आश्वासन दिया जाता है। लेकिन सच ये है कि हमारा समाज भयावह जीवन जीने को मजबूर हैं। और अब आरक्षण खत्म करने की साजिश रची जा रही है। दलितों के प्रति हिंसा की मानसिकता को खत्म करने के लिए राजनीतिक ताकत लेनी होगी।

क्या है पूरा मामला

सोशल मीडिया पर मध्यप्रदेश के कटनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक बुजुर्ग महिला और उसके पोते को जीआरपी की महिला TI और उनका स्टाफ थाने में बुरी तरह पीटता नजर आ रहा है। हालांकि सोशल मीडिया पर दोनों को मां-बेटा बताया जा रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बुजुर्ग महिला और उसके पोते पिटाई के दौरान महिला थाना प्रभारी अरुणा वाहने थक जाती हैं तो फिर इसके बाद उनका स्टाफ दोनों को पीटना शुरू कर देता है। पिटाई की शुरुआत खुद महिला अधिकारी करती हैं, वीडियो में वह बुजुर्ग महिला की डंडे से पिटाई करते, उसके बाल खींचते दिख रही हैं। वहीं जब वह महिला गिर जाती है तो वह अधिकारी उसके पोते के साथ भी ऐसा ही सलूक करते हुए उसे भी डंडे से बुरी तरह पीटती हैं और बाल पकड़कर उसे भी गिरा देती है। इस पूरी घटना का पूरा वीडियो थाना प्रभारी के कमरे में लगे शासकीय कैमरे में कैद हो गया जो अब वायरल हो गया।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें