Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊOn pretext birthday friend called minor trainee airhostess to his flat then raped her after drugging her

जन्मदिन के बहाने नाबालिग ट्रेनी एयरहोस्टेस को दोस्त ने फ्लैट पर बुलाया, फिर नशा देकर किया रेप, अश्लील वीडियो भी बनाया

  • यूपी में एक और नाबालिग से दरिंदगी का मामला सामने आया है। इस बार ये घटना राजधानी लखनऊ में घटी। यहां जन्मदिन पार्टी के बहाने एयर होस्टेस की ट्रेनिंग कर रही नाबालिग छात्रा को उसके दोस्त ने फ्लैट पर बुलाकर दुराचार किया।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 30 Aug 2024 08:56 PM
share Share
Follow Us on

यूपी में एक और नाबालिग से दरिंदगी का मामला सामने आया है। इस बार ये घटना राजधानी लखनऊ में घटी। यहां जन्मदिन पार्टी के बहाने एयर होस्टेस की ट्रेनिंग कर रही नाबालिग छात्रा को उसके दोस्त ने फ्लैट पर बुलाकर दुराचार किया। आरोपी ने ट्रेन एयर होस्टेस का अश्लील वीडियो भी बनाया और फिर उसे वायरल करने की धमकी देकर सवा लाख रुपये वसूल लिए। गुरुवार को आरोपी दोस्त ने हजरतगंज स्थित इंस्टीट्यूट से क्लास खत्म होने पर नाबालिग छात्रा को रोककर जबरन साथ ले जाने की कोशिश की तो बीच सड़क हंगामा हो गया। यह देखकर दूसरे छात्रों ने आरोपी साहिल को दबोच कर पुलिस बुला ली। आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। हजरतगंज कोतवाली के इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि छात्र पर नाबालिग से दुष्कर्म, गलत तरीके से रोकने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एक साल से कर रहा था शोषण

गोसाईंगंज निवासी युवती हजरतगंज स्थित इंस्टीट्यूट से एयर होस्टेस का कोर्स कर रही है। साथ में देवरिया में खुखुन्द निवासी साहिल चिनचनी भी फ्लाइट असिस्टेंट का कोर्स कर रहा है। आरोप है कि 14 जनवरी 2023 को साहिल ने फोन कर अहिमामऊ बीसीसी टॉवर अपार्टमेंट स्थित फ्लैट में जन्मदिन पार्टी के बहाने बुलाया। आरोप है कि दोस्त के बुलाने पर छात्रा फ्लैट में गई तो साहिल ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला कर पिला दिया। इससे वह बेसुध हो गई। 

होश आने पर साहिल की गंदी हरकत का पता चला। छात्रा ने एफआईआर की चेतावनी दी तो आरोपी ने उसकी आपत्तिजनक वीडियो दिखाकर वायरल करने की धमकी दी। आरोप है कि साहिल ने ब्लैकमेल कर करीब एक साल तक उसका यौन शोषण किया। इसके अलावा वीडियो वायरल नहीं करने के एवज में करीब सवा लाख रुपये वसूल लिए। गुरुवार को साहिल ने छात्रा को जबरन साथ ले जाने की कोशिश की तो बवाल मच गया।

शोर मचाने पर दौड़े दोस्तों ने दबोचा

इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह के मुताबिक गुरुवार 29 अगस्त को छात्रा इंस्टीट्यूट आई थी। क्लास खत्म कर घर लौटने लगी। तभी साहिल कुछ लोगों के साथ आ धमका। उसने छात्रा को जबरन साथ ले जाने का प्रयास किया। पीड़िता के शोर मचाने पर दोस्त मदद के लिए आ गए। दूसरे साथियों ने साहिल को दबोच लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि वारदात के वक्त छात्रा की उम्र 17 वर्ष थी। ऐसे में आरोपी पर रेप, गलत तरीके से रोकने, मारपीट के साथ पॉक्सो की धारा लगाई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें