Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊMayawati big announcement regarding by elections BSP will field candidates on all 10 assembly seats in UP

उपचुनाव को लेकर मायावती की बड़ी घोषणा, यूपी की सभी 10 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी बसपा

लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने बड़ी घोषणा की है। यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा, निकट भविष्य में राज्य की 10 रिक्त विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों में उनकी पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी और पूरे दमखम से चुनाव लड़ेगी।

भाषा Sun, 11 Aug 2024 09:35 AM
share Share

लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने बड़ी घोषणा की है। रविवार को आयोजित बसपा की बैठक में यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा, निकट भविष्य में राज्य की 10 रिक्त विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों में उनकी पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी और पूरे दमखम से चुनाव लड़ेगी। मायावती ने लखनऊ में प्रदेश कार्यालय में पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों की एक समीक्षा बैठक में उपचुनाव लड़ने की घोषणा की। अमूमन उपचुनावों से दूर रहने वाली बसपा ने इस उपचुनाव को पूरे दमखम से लड़ने का फैसला किया है। 

बसपा मुख्‍यालय की ओर से जारी एक बयान में मायावती ने कहा है, 'लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश में रिक्त हुई 10 विधानसभा सीटों पर प्रस्तावित उपचुनावों के लिए अभी चुनाव की तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन इसे लेकर सरगर्मी लगातार बढ़ रही है।' मायावती ने कहा, 'खासकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसकी सरकार द्वारा इसे (उपचुनाव) प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लेने के कारण इन उपचुनावों में लोगों की रुचि काफी बढ़ी है। बसपा ने भी इन उपचुनावों में सभी (10) सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने और पूरे दमखम के साथ लड़ने का फैसला किया है।' 

बसपा प्रमुख ने इस बयान की प्रति अपने आधिकारिक 'एक्‍स' खाते पर भी साझा की। उन्होंने आग्रह किया कि चूंकि, बसपा गरीबों, वंचितों और पीड़ितों की पार्टी है तथा दूसरे दलों की तरह यह बड़े पूंजीपतियों और धन्नासेठों के सहारे और इशारे पर नहीं चलती है, इसलिए इसके समर्थक पूरे तन-मन-धन से सहयोग कर पार्टी के आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाएं। राज्‍य में 2022 के विधानसभा चुनाव में कुल 403 सीटों में मात्र एक सीट और लोकसभा चुनाव में पूरी तरह सफाया होने के बाद बसपा की उम्मीदें उपचुनावों पर टिकी हैं। 

आरक्षण को लेकर अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के अंदर उप-वर्गीकरण और 'क्रीमी लेयर' संबंधी मामलों के बीच बसपा प्रमुख अब पूरे तेवर में दिख रही हैं। उत्तर प्रदेश के नौ विधानसभा सदस्यों के लोकसभा सदस्य चुने जाने के बाद उनके इस्तीफे से और कानपुर के सीसामऊ से (सपा) विधायक इरफान सोलंकी को (एक आपराधिक मामले में) सजा सुनाए जाने के बाद कुल 10 सीटें रिक्त हुई हैं। विधानसभा के एक अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग को 10 सीटों की रिक्ति की सूचना भेज दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख