Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊLucknow Bench High Court asked why survey primary education was not done under RTE

आरटीई के तहत प्रारम्भिक शिक्षा का सर्वे क्यों नहीं हुआ! हाईकोर्ट ने किया सवाल

  • लखनऊ बेंच हाईकोर्ट ने अपर मुख्य सचिव, बेसिक शिक्षा को वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई की प्रक्रिया में शामिल होकर आदेश का अब तक अनुपालन न होने का कारण बताने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई चार सितम्बर को होगी।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखनऊ, विधि संवाददाताSat, 31 Aug 2024 05:22 PM
share Share

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने अपने आदेश के बावजूद शिक्षा के अधिकार कानून के तहत प्रारम्भिक शिक्षा पर सर्वेक्षण कराने के आदेश का अनुपालन नहीं होने पर सख्त रुख अपनाया है। न्यायालय ने अपर मुख्य सचिव, बेसिक शिक्षा को वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई की प्रक्रिया में शामिल होकर आदेश का अब तक अनुपालन न होने का कारण बताने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई चार सितम्बर को होगी।

यह आदेश न्यायमूर्ति राजन रॉय, न्यायमूर्ति ओम प्रकाश शुक्ला की खंडपीठ ने महेन्द्र नाथ राय की जनहित याचिका पर पारित किया। याचिका में कहा गया है कि शिक्षा के अधिकार के तहत सभी बच्चों को प्रारम्भिक शिक्षा दिए जाने की अनिवार्यता सम्बन्धी प्रावधानों का पूर्णतया पालन नहीं हो रहा है। इस पर 30 अप्रैल को न्यायालय ने अपर मुख्य सचिव को पूरे प्रदेश में बच्चों की प्रारम्भिक शिक्षा को लेकर सर्वेक्षण का आदेश दिया था। आदेश के कई महीने बीत जाने के बावजूद आदेश का अनुपालन न होने पर न्यायालय ने कहा कि यह अच्छी स्थिति नहीं है, मामले की गम्भीरता को देखते हुए, अपर मुख्य सचिव वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई की प्रक्रिया में शामिल होकर बताएं कि आदेश का अनुपालन क्यों नहीं हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें