Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊCharging stations will soon open four cities UP including Lucknow preparations to run five thousand e buses too

लखनऊ समेत यूपी के चार शहरों में जल्द खुलेंगे चार्जिंग स्टेशन, पांच हजार ई-बसें भी चलाने की तैयारी

उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम साधारण बसों के साथ ही इलेक्ट्रिक बसें भी चलाएगा। इलेक्ट्रिक बसों को जल्द सड़क पर उतारने के लिए चार्जिंग स्टेशन खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए प्रदेश के चार शहरों में ई बसों के लिए चार्जिंग प्वाइंट खोले जाएंगे।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाताMon, 12 Aug 2024 07:20 PM
share Share

उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम साधारण बसों के साथ ही इलेक्ट्रिक बसें भी चलाएगा। इलेक्ट्रिक बसों को जल्द सड़क पर उतारने के लिए चार्जिंग स्टेशन खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए प्रदेश के चार शहरों में ई बसों के लिए चार्जिंग प्वाइंट खोले जाएंगे। यह चार्जिंग प्वाइंट लखनऊ, अयोध्या, बनारस और अलीगढ़ रूट पर खुलेंगे। जहां प्रदेश भर के 17 शहरों के बीच इलेक्ट्रिक रोडवेज बसें चलेंगी।

प्रदेश के चार शहरों में चार्जिंग प्वाइंट खोलने के लिए परिवहन निगम ने स्वीच मोबिलिटी से समझौता किया। कंपनी की ओर से चिन्हित चार रूटों पर चार्जिंग स्टेशन खोलने के लिए सर्वे करने के साथ ही जमीन की तलाश शुरू हो गई। यह चार्जिंग स्टेशन हर 180 से 250 किलोमीटर की दूरी पर खुलेगा। जो इलेक्ट्रिक बसें रोडवेज बस के बेड़े में शामिल हो रही हैं वह एक बार चार्ज होने पर 220 से 250 किमी. तक चल सकती हैं। इसके अलावा पांच हजार ई बसें अनुबंध पर चलाने के लिए टेंडर की शर्तों को अपलोड करके प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

चार्जिंग स्टेशन पर यह सुविधाएं मिलेंगी

रोडवेज की ई बसों के अलावा प्राइवेट ईवी वाहन भी चार्ज हो सकेंगे।

10 से ज्यादा प्लेटफार्मो पर चार्जिंग के लिए कई विकल्प दिए जाएंगे।

चार्जिंग स्टेशन पर खानपान व प्रदूषण जांच समेत कई सुविधा होंगी।

स्लाइड चार्जिंग पर आधे घंटे में चार्ज हो सकेंगे हर प्रकार के वाहन।

यूपीआरएसआरटीसी पीआरओ अजीत सिंह ने बताया, इसी वित्तीय वर्ष में 220 इलेक्ट्रिक बसें खरीद जाएंगी। इसके लिए 325 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। चार्जिंग स्टेशन के लिए चार शहरों को चिन्हित किया गया है। निजी कंपनी से हुए समझौते के बाद सर्वे करके जल्द चार्जिंग स्टेशन खुलेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें