लखनऊ में 8वीं के छात्र ने लगा ली फांसी, मां ने नहीं दिए थे न्यू ईयर पार्टी के लिए 4 हजार रुपए
- लखनऊ में 8वीं के छात्र ने फांसी लगा ली। बच्चे ने नव वर्ष की पार्टी क लिए चार हजार रुपए न मिलने पर यह खौफनाक कदम उठाया है। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लखनऊ में एक बच्चे ने खौफनाक कदम उठाया है। मानकनगर के आरडीएसओ में मंगलवार को नव वर्ष की पार्टी क लिए चार हजार रुपए न मिलने पर कक्षा आठ के छात्र ने फांसी लगी ली। शव फंदे से लटका देख मां बिलख पड़ी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मूलरूप से बिहार के भागलपुर निवासी उमेश कुमार मानकनगर स्थित आरडीएसओ में सेक्शन इंजीनियर हैं। परिवार के साथ वह आरडीएसओ परिसर स्थित आवास में रहते हैं। उमेश के मुताबिक सबसे छोटा बेटा पुनीत (14) सीएमएस में कक्षा आठवीं में पढ़ता था। मंगलववार सुबह वह कार्यालय चले गए। घर पर पत्नी, बेटा पुनीत और बेटी थी। पुनीत अपनी मां रेनू से नव वर्ष पर पार्टी मनाने और कपड़े खरीदने के चार हजार रुपए मांगने लगा। रेनू ने बेटे पुनीत से कहा कि अभी 15 सौ रुपए ले लो। इस पर गुस्सा होकर पुनीत अपने कमरे में चला गया।
कुछ देर बाद कमरे से कोई आहट न होने पर रेनू और उसकी बहन पुनीत को देखने गई तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। कई आवाज देने पर भी कोई जवाब नहीं आया। दरवाजा तोड़कर वह भीतर गई तो पुनीत मां के दुपट्ते से फंदे के सहारे लटका हुआ था। सूचना पर कुछ ही देर में वह भी घर पहुंच गए। पड़ोसियों की मदद से आनन- फानन में उसे फंदे से उतारकर लोकबंधु अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुनीत दो भाई और एक बहन के बीच सबसे छोटा था। बड़ा भाई सुमित कोटा में कोचिंग कर रहा है। थाना प्रभारी मानकनगर के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
चार हजार के लिए उजड़ गई दुनिया
पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे पिता उमेश बेटे के शव से लिपट कर रोने लगे। उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छे स्कूल में डाला। बच्चों की हर ख्वाहिश पूरी करने की कोशिश की। आज चार हजार रुपए के लिए बेटे ने इतना बड़ा कदम उठा लिए। चार हजार रुपए के लिए उनकी पूरी दुनिया उजड़ गई। पत्नी रेनू को भरोसा नहीं हो रहा है कि रुपए न मिलने पर बेटे ने जान दे दी है।