Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़loving couple committed suicide by consuming poison after getting married

घर से भागे प्रेमी युगल ने उठाया खौफनाक कदम, शादी रचाने के बाद जहर खाकर दोनों ने दी जान

  • फर्रुखाबाद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां तीन दिन पहले घर से भागे प्रेमी युगल का शव रविवार सुबह एक निर्माणाधीन मकान में पड़ा मिला। दोनों ने जहर खाकर जान दे दी। नाबालिग के गले में मंगलसूत्र और माथे पर सिंदूर लगा मिला।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानSun, 24 Nov 2024 09:28 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के फर्रुखाबाद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां तीन दिन पहले घर से भागे प्रेमी युगल का शव रविवार सुबह कुइयांबूट गांव के एक निर्माणाधीन मकान में पड़ा मिला। दोनों ने जहर खाकर जान दे दी। जहर खाने से पहले प्रेमी ने नाबालिग प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरा। मंगलसूत्र पहनाया। पुलिस को दोनों की लाश के पास से जहर के दो पैकेट, सिंदूर की डिब्बी, चूड़ी का डब्बा रखा मिला। प्रेमिका ने माथे पर सिंदूर, गले में मंगल सूत्र और पैरों में बिछिया पहन रखी थी। पुलिस ने दोनों की आत्महत्या करने की बात कही है।

क्षेत्री की 15 वर्षीय किशोरी कक्षा 10 की छात्रा थी। उसका 20 साल के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक पीओपी कारीगर था। दोनों पास के ही एक गांव में रहते थे। किशोरी 21 नवंबर की रात पिता और मां को खाने में नींद की गोलियां मिलाकर बेहोश करने के बाद घर से दो लाख के सोने-चांदी के जेवरात, 48 हजार रुपये नगदी ले गई थी। पुलिस ने प्रेमी, उसके पिता और भाई के खिलाफ किशोरी को ले जाने की एफआईआर दर्ज की थी।

ये भी पढ़ें:बारात आने से पहले महिला ने दुल्हन के दरवाजे पर किया हंगामा, दूल्हे को बताया पति

कुइयांबूट में नए मकान बन रहे हैं, इसमें से एक निर्माणाधीन मकान के सामने सुबह एक बाइक खड़ी देखी गई। एक युवक जब इस ओर गया तो उसने घर के अंदर शव पड़े देखे। मऊदरवाजा थाना पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस को युवक का शव घर के परिसर में पड़ा मिला तो किशोरी का शव कमरे के अंदर पड़ा था। निर्माणाधीन मकान में दरवाजे नहीं लगे हैं। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि जांच से लगता है कि दोनों ने शादी करने के बाद जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पूरी स्थिति साफ होगी। किशोरी जो जेवर घर से ले गई थी उसकी खोजबीन की जा रही है। लड़के के घरवाले घर पर ताला लगाकर फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें