Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Seeing girl talking to another boy boyfriend stopped his girlfriend and started strangling her on way video goes viral

छात्रा को दूसरे युवक से बात करता देख बौखलाया प्रेमी, रास्ते में प्रेमिका को रोका, फिर घोंटाने लगा गला, वीडियो वायरल

  • अमरोहा जिले में एक सिरफिरे प्रेमी ने मेडिकल छात्रा का उसी के दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या करने का प्रयास किया। जिस समय युवक छात्रा का गला घोंट रहा था उसी दौरान किसी ने उसका वीडियो बनाया और फिर वायरल कर दिया।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 4 Jan 2025 10:50 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के अमरोहा जिले में एक सिरफिरे प्रेमी ने मेडिकल छात्रा का उसी के दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या करने का प्रयास किया। जिस समय युवक छात्रा का गला घोंट रहा था उसी दौरान किसी ने उसका वीडियो बनाया और फिर वायरल कर दिया। इसी दौरान कुछ लोग मौके पर पहुंचे और बमुश्किल छात्रा को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया। भीड़ द्वारा बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। परिजनों ने छात्रा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती एक मेडिकल कालेज में जीएनएम की छात्रा है। बताते हैं कि गांव का ही निवासी एक युवक बीते चार साल से उससे प्यार करता है। बीते कुछ दिनों में उसने छात्रा को कई बार दूसरे युवकों से बात करते हुए देख लिया था। इसके चलते वह छात्रा से नाराज था। शनिवार शाम छात्रा स्कूटी से अपने गांव से गजरौला आ रही थी। आरोप है कि तभी रास्ते में उसे युवक खड़ा मिला।

ये भी पढ़ें:बालिग होते ही प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका, शादी के लिए कर दिया प्रपोज, फिर…

युवक ने उसकी स्कूटी रुकवाते हुए नीचे उतारकर बात करनी शुरू कर दी। इसी दौरान हुए तनातनी के बाद गुस्साए आरोपी ने छात्रा के दुपट्टे से ही उसका गला घोंटकर हत्या करने का प्रयास किया। इससे छात्रा बेहोश हो गई जबकि आरोपी फरार हो गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने छात्रा को आनन फानन निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है। प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप ने वीडियो मिलने की पुष्टि की। बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ जानलेवा हमला करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। पुलिस की एक टीम आरोपी की तलाश में जुट गई है।

वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप

आरोपी ने जिस वक्त वारदात को अंजाम दिया उस वक्त आसपास वाहन व राहगीरों की भीड़ भी थी। बावजूद इसके उसने बेखौफ वारदात अंजाम दे डाला। छात्रा का शोर सुनकर वहां भीड़ जमा हुई और बमुश्किल उसे बचाया। इस बीच भीड़ में शामिल किसी शख्स ने घटनाक्रम का वीडियो बनाते हुए सोशल मीडिया पर वायरल किया तो आला पुलिस अफसरों तक हड़कंप मच गया।

चार साल से करता हूं प्यार, किसी और का नहीं होने दूंगा

भीड़ के बीच घिरा आरोपी बिल्कुल बेखौफ दिखा। खुद के पकड़े जाने के डर से दूर उसने कहा कि वह छात्रा को बीते चार साल से प्यार करता है और उसे किसी और का नहीं होने देगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें