Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़lover rode his bike on highway with his girlfriend clinging to his chest police issued challan 6000 rupees video viral

VIDEO: प्रेमिका को सीने से चिपका कर प्रेमी ने हाईवे पर दौड़ाई बाइक, पुलिस ने काटा छह हजार का चालान

  • सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होते रहते हैं। लेकिन कई बार ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं जो चर्चा का विषय बन जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो मुरादाबाद का वायरल हुआ है। पुलिस ने उस वीडियो का संज्ञान भी लिया है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, पाकबड़ा, (मुरादाबाद)Mon, 27 Jan 2025 11:06 PM
share Share
Follow Us on
VIDEO: प्रेमिका को सीने से चिपका कर प्रेमी ने हाईवे पर दौड़ाई बाइक, पुलिस ने काटा छह हजार का चालान

इंटरनेट के इस दौर में सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल हो जाते हैं। कभी रील बनाने को कभी स्टंटबाजी का वीडियो वायरल हो जाते हैं। कुछ ऐसे भी वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते हैं जो चर्चा का भी विषय बनते हैं तो कुछ वीडियो पर पुलिस भी ऐक्शन लेने से नहीं चूकती है। ऐसा ही एक मामला मुरादाबाद जिले से सामने आया है। यहां दिल्ली-मुरादाबाद हाईवे पर पाकबड़ा थाना क्षेत्र में एक युवक ने प्रेमिका को सीने से लगाकर बाइक दौड़ा दी। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 26 सेकंड के वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वीडियो में दिख रही बाइक के नंबर के आधार पर ट्रैफिक पुलिस ने उसका छह हजार रुपये का चालान किया है।

सोमवार को सोशल मीडिया पर बाइक पर स्टंटबाजी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 26 सेकंड का यह वीडियो पाकबड़ा थाना क्षेत्र में हाईवे का बताया जा रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि दिल्ली-मुरादाबाद हाईवे पर पाकबड़ा में ओवरब्रिज पर एक युवक लड़की को सीने से चिपका कर बाइक तेजी से दौड़ा रहा है। युवक की इस हरकत को देख किसी राहगीर ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

ये भी पढ़ें:तीन-तीन दिन दोनों पत्नियों संग रहेगा डॉक्टर पति, एक दिन मां के साथ बिताएगा समय

वीडियो में बाइक सवार हाईवे पर पाकबड़ा में बुधबाजार के सामने ब्रिज पर चढ़ने के बाद थाने के सामने से होते हुए टेंपटेशन तक बाइक दौड़ा रहा है। वीडियो रात में किसी समय कोहरे के बीच बनाया गया है। इस संबंध में एसएचओ पाकबड़ा विनोद कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच कर स्टंट करने वाले युवक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इस मामले में ट्रैफिक पुलिस ने हाईवे पर खतरनाक ड्राइविंग करते बाइक सवार की बाइक नंबर के आधार पर एमवी एक्ट में कार्रवाई करते हुए छह हजार रुपये का चालान काटा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें