Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़looting took place on agra lucknow expressway people brought buckets and drums from their homes police had to take actio

आगरा-लखनऊ Exp-वे पर मच गई लूट, घर से बाल्‍टी-ड्रम लेकर आए लोग; पुलिस को लेना पड़ा ऐक्‍शन

  • यह हादसा आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र में हुआ। इस एक्‍सप्रेस-वे के किलोमीटर 34,800 पर अचानक बस और टैंकर की टक्‍कर हो गई। टक्‍कर के बाद राइस ब्रान तेल से भरे टैंकर का पिछला हिस्‍रूसा क्षतिग्रस्‍त हो गया। सड़क पर राइस ब्रान तेल फैलने लगा।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 March 2025 01:54 PM
share Share
Follow Us on
आगरा-लखनऊ Exp-वे पर मच गई लूट, घर से बाल्‍टी-ड्रम लेकर आए लोग; पुलिस को लेना पड़ा ऐक्‍शन

Accident on Agra-Lucknow Expressway: आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेस-वे पर बुधवार की सुबह साढ़े सात बजे अचानक हड़कंप मच गया। यहां लखनऊ से आगरा की ओर जा रही सवारियों से भरी बस राइस ब्रान तेल से भरे टैंकर से जा टकराई। इस हादसे में बस में बैठे दो यात्री घायल हो गए। वहां चीख-पुकार मच गई। इस बीच सड़क पर फैल रहे राइस ब्रान तेल लूटने के लिए लोग घरों से बाल्‍टी, ड्रम और कट्टी लेकर पहुंच गए। सड़क पर लूट जैसी मच गई। लोग तेल भर-भरकर ले जाने लगे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों को वहां से हटाने के लिए हल्‍का बल प्रयोग करना पड़ा।

यह हादसा, आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र में हुआ। मिली जानकारी के अनुसार आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेस-वे के किलोमीटर 34,800 पर अचानक बस और टैंकर की टक्‍कर हो गई। टक्‍कर के बाद राइस ब्रान तेल से भरे टैंकर का पिछला हिस्‍रूसा क्षतिग्रस्‍त हो गया। सड़क पर राइस ब्रान तेल फैलने लगा। आसपास के लोगों ने यह हादसा देखा तो वहां इकट्ठा होने लगे। देखते ही देखते आसपास के गांव से ग्रामीण अपने घरों से बाल्‍टी, ड्रम और कट्टी आदि लेकर आ गए।

ये भी पढ़ें:लव-शादी-मर्डर: बेटी का बर्थडे मनाने लंदन से आए पिता की हत्‍या, वाइफ का था अफेयर

वे राइस ब्रान तेल को लूटने में जुट गए। सड़क पर अजीब नजारा दिखने लगा। इसी बीच किसी ने पुलिस को इसकी जानकारी दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन जब कोई वहां से हटने को तैयार नहीं दिखा तो पुलिस ने हल्‍का बल प्रयोग कर उन्‍हें खदेड़ दिया।

ये भी पढ़ें:यूपी में एनकाउंटर, चौकी इंचार्ज पर फायरिंग करने वाले बदमाश को लगी गोली; गिरफ्तार

बहुत से लोग बाल्‍टी, ड्रम और कट्टी आदि में राइस ब्रान तेल भरकर ले जाते दिखे। घायल हुए दोनों यात्रियों को अस्‍पताल भेज दिया गया है। वहीं राइस ब्रान तेल लूटने में जुटे ग्रामीणों को खदड़ने के बाद पुलिस ने बस की अन्‍य सवारियों को उनके घरों को भिजवाया। मौके पर पुलिसकर्मी तैनात रहे। पुलिस रूट को क्‍लीयर करा दिया है। वहीं राइस ब्रान तेल वाले टैंकर को भी वहां से हटाया जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें