Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Lawyer Awadhesh Singh who beat up BJP MLA Yogesh Verma was called lion slogans were raised support

शेर आया शेर आया...भाजपा विधायक को पीटने वाले वकील अवधेश सिंह के स्वागत में लगे नारे

  • लखीमपुर में आयोजित शस्त्र पूजन व हवन कार्यक्रम में पहुंचे जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह के समर्थन में नारे लगे। स्वागत समारोह के दौरान ‘शेर आया-शेर आया’ जैसे नारे भी गूंजे।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, लखीमपुर खीरीSun, 13 Oct 2024 04:56 PM
share Share

भाजपा विधायक योगेश वर्मा से मारपीट करने वाले अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह जब शस्त्र पूजन और हवन कार्यक्रम में पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत किया गया। अवधेश सिंह के स्वागत में शेर आया शेर आया के नारे भी लगाए गए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

नौ अक्तूबर को अर्बन को ऑपरेटिव बैंक के डेलीगेट के चुनाव में लखीमपुर के सदर विधायक योगेश वर्मा और जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह के बीच विवाद हो गया था। इस दौरान वायरल हुए वीडियो में अवधेश सिंह सदर विधायक को थप्पड़ मारते दिखे थे। इसके बाद सिंह के समर्थकों ने भी विधायक से मारपीट की थी। इस मामले में अब सियासी हलचल चल रही है। वहीं लामबंदी भी चल रही है। दो दिन पहले पटेल सेवा संस्थान के बैनर तले पंचायत हुई थी।

रविवार को श्री राजपूत करणी सेना के बैनर तले शस्त्र पूजन और हवन का कार्यक्रम हुआ। इसमें अतिथि के तौर पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह पहुंचे। उनका स्वागत किया गया। इस दौरान उनके समर्थन में नारेबाजी भी हुई। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। हालांकि कार्यक्रम में मौजूद अवधेश सिंह ने लोगों से संयम की अपील करते दिखे। साथ ही उन्होंने उस दिन की घटना के बारे में बताया।

शराब पीने के आरोप पर विधायक ने खाई थी रामायण की कसम

लखीमपुर खीरी में अर्बन बैंक कोऑपरेटिव के चुनाव के दौरान भाजपा विधायक योगेश वर्मा थप्पड़ कांड के बाद बेहद गुस्से में दिखे थे। शराब के नशे में सवाल पर विधायक ने सभी के सामने रामायण पर हाथ रखकर कसम खाई थी। उन्होंने कहा था कि मेरा अलकोहलिक टेस्ट करा लिया जाए। विधायक तब रामायण लेकर मीडिया के सामने आए जब थप्पड़ मारने वाले बार अध्यक्ष अवधेश सिंह की पत्नी पुष्पा सिंह ने शराब पीने का आरोप लगायाा था। थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें