लॉरेंस बिश्नोई के शार्प शूटर के साथ यूपी पुलिस का एनकाउंटर, दिल्ली में हत्या कर भागा था मथुरा
कुख्यात माफिया लॉरेंस विश्नोई के शार्प शूटर के साथ अब यूपी पुलिस का एनकाउंटर हुआ है। मथुरा में गुरुवार की भोर में पुलिस और शूटर राजू के साथ मुठभेड़ हुई।
कुख्यात माफिया लॉरेंस बिश्नोई के शार्प शूटर के साथ अब यूपी पुलिस का एनकाउंटर हुआ है। मथुरा में गुरुवार की भोर में पुलिस और शूटर राजू के साथ मुठभेड़ हुई। इस दौरान शूटर गोली लगने से घायल हो गया और उसका एक साथी फरार हो गया है। दिल्ली में जिम मालिक की हत्या करके राजू यूपी भागा था। इसी दौरान दिल्ली और यूपी पुलिस ने संयुक्त अभियान में उसे घेरा और फायरिंग में घायल होने के बाद दबोच लिया है। फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार यूपी के बदायूं का रहने वाला योगेश उर्फ राजू लॉरेंस बिश्नोई गिरोह और हाशिम बाबा गिरोह के लिए काम करता था। वह दिल्ली में एक जिम के मालिक नादिर शाह की हत्या के मामले में वांछित था। राजू के साथी मधुर उर्फ अयान को दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने 12 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। राजू और मधुर ने 12 सितंबर को दिल्ली के ग्रेटर कैलाश 1 में 35 वर्षीय नादिर शाह की उनके जिम के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी।
एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ की टीम को राजू के मथुरा में होने की सूचना मिली और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर जाल बिछाया गया। उसे सुबह करीब चार बजे आगरा-मथुरा राजमार्ग की 'सर्विस रोड' पर बाद रेलवे स्टेशन के पास मोटरसाइकिल से जाते देखा गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस को देखते ही राजू ने गोली चला दी। उसने तीन गोलियां चलाईं, जबकि पुलिस टीम ने आत्मरक्षा के लिए दो गोली चलाई। अधिकारी ने बताया कि पुलिस की गोली लगने से राजू घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि उसके पास से 32 बोर की एक पिस्तौल, सात कारतूस, तीन खाली गोलियां और बिना नंबर प्लेट की अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गई। उसके खिलाफ रिफाइनरी थाना में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
मथुरा के नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी राजू ने हाशिम बाबा गिरोह में रहते हुए उत्तर प्रदेश में कई बड़ी वारदात को अंजाम दिया। वर्तमान में वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग में है तथा दिल्ली के सनसनीखेज नादिर शाह हत्याकाण्ड का मुख्य आरोपी है। इस मामले में पुलिस उसे खोज रही थी और वह गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था।
उन्होंने बताया कि राजू के खिलाफ उत्तर प्रदेश के बदायूं, कासगंज जिलों तथा दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में हत्या, जान से मारने की धमकी सहित विभिन्न आरोपों में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।