Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़last chance to do phd without net in this university of up applications will start from next week

यूपी की इस यूनिवर्सिटी में बिना नेट पीएचडी करने का अंतिम मौका, अगले हफ्ते से होंगे आवेदन

  • डीडीयू में पुराने अध्यादेश के आधार पर ही शोध पात्रता परीक्षा- 2024 का आयोजन होगा। यानी जिन अभ्यर्थियों ने UGC की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) क्वालीफाई नहीं किया है, वे भी इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। बिना नेट उत्तीर्ण हुए पीएचडी करने का यह अंतिम मौका होगा।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, गोरखपुरWed, 29 Jan 2025 03:47 PM
share Share
Follow Us on
यूपी की इस यूनिवर्सिटी में बिना नेट पीएचडी करने का अंतिम मौका, अगले हफ्ते से होंगे आवेदन

DDU News: यूपी के दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पीएचडी में प्रवेश को लेकर अहम खबर है। डीडीयू में पुराने अध्यादेश के आधार पर ही शोध पात्रता परीक्षा- 2024 का आयोजन होगा। यानी जिन अभ्यर्थियों ने यूजीसी की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) क्वालीफाई नहीं किया है, वे भी इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। बिना नेट उत्तीर्ण हुए पीएचडी करने का यह अंतिम मौका होगा।

डीडीयू में पीएचडी में पीएचडी की प्रवेश प्रक्रिया करीब एक साल पीछे चल रही है। इसका लाभ पीएचडी की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों को मिलेगा। यूजीसी ने पीएचडी में प्रवेश को लेकर तमाम बदलाव किए हैं। उन बदलावों के लागू होने के बाद जो अभ्यर्थी नेट क्वालीफाई किए होंगे, वे ही ‘रेट’ के आवेदन के लिए अर्ह होंगे। डीडीयू एडमिशन सेल के निदेशक प्रो. हर्ष सिन्हा ने बताया कि पीएचडी में प्रवेश के लिए शोध पात्रता परीक्षा-2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फरवरी में शुरू होंगे। संभावना है कि फरवरी के पहले हफ्ते से ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाए। मार्च में शोध पात्रता परीक्षा कराने की योजना है।

करीब 1000 सीटों पर होगा प्रवेश

पीएचडी की करीब 1000 सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा। यानी पीएचडी में प्रवेश का अभ्यर्थियों के पास अच्छा मौका होगा। बताते हैं कि सीट मैट्रिक्स करीब तैयार कर ली गई थी लेकिन राजकीय व अनुदानित महाविद्यालयों के शिक्षकों के लिए 10 प्रतिशत सीटें सुपरन्यूमेरिक कोटे से निर्धारित किए जाने के बाद नए सिरे से सीट मैट्रिक्स तैयार की जा रही है।

क्‍या बोलीं कुलपति

डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि शोध पात्रता परीक्षा-2024 को लेकर तैयारियां करीब अंतिम चरण में हैं। पीएचडी की विभिन्न की करीब एक हजार सीटों पर इस वर्ष प्रवेश लिया जाएगा। इसका सीट मैट्रिक्स तैयार किया जा रहा है। फरवरी में आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें