Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Land mafia attacked the revenue team which had come to stop illegal mining

यूपी में अवैध खनन रोकने पहुंची राजस्व टीम पर हमला, दो नायब तहसीलदार समेत तीन घायल

  • यूपी के कौशांबी में भूमाफियाओं के हौसले बुलंद हैं। दरअसल अवैध खनन रोकने पहुंची राजस्व टीम पर हमला बोल दिया। जिसमें 2 नायब तहसीलदार समेत 3 अधिकारी घायल हो गए।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, कौशांबीMon, 11 Nov 2024 02:38 PM
share Share

यूपी में भूमाफियाओं को न पुलिस का डर है और न ही कार्रवाई का डर है। यहां तक कि सरकारी कर्मचारियों पर हमला करने में भी पीछे नहीं हट रहे हैं। ऐसा ही मामला कौशांबी जिले से सामने आया है। जहां मिट्टी का अवैध खनन रोकने मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के खोजवापुर गांव पहुंची राजस्व टीम पर शनिवार देर रात खनन माफियाओं ने हमला कर दिया। इसमें दो नायब तहसीलदार समेत तीन लोग घायल हो गए। मेडिकल कॉलेज में सभी का इलाज कराया गया। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

खोजवापुर गांव में शनिवार रात मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा था। कुछ लोग मिट्टी खोदकर ट्रैक्टर से कहीं विक्रय के लिए ले जा रहे थे। ग्रामीणों ने फोन कर इसकी जानकारी एसडीएम मंझनपुर आकाश सिंह को दी तो उन्होंने नायब तहसीलदार ओमप्रकाश, मोबीन अहमद व लेखपाल कुलजीत कुमार को मौके पर भेजा। राजस्व टीम ने कार्रवाई शुरू की तो खनन में शामिल गांव के ही विष्णु कुमार, परमजीत, कुल्लू और श्याम मुरारी ने अभद्रता शुरू कर दी। विरोध करने पर हमला बोल दिया।

हमले में नायब तहसीलदार मोबीन अहमद को आंख और नाक में चोटें आई हैं। ओमप्रकाश को हाथ में चोट लगी है। लेखपाल भी मामूली तौर पर घायल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम कोतवाली पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घायल कर्मचारियों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो चुके थे। मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

एसडीएम आकाश सिंह ने इस मामले में बताया कि आरोपियों के खिलाफ मंझनपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। पुलिस को शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है। मिट्टी का अवैध खनन कर रहे लोगों ने झड़प के बाद राजस्व टीम पर हमला किया था।

कब्जा हटवाने पहुंची टीम को झेलना पड़ा विरोध

उधर, सैनी क्षेत्र में तालाब की भूमि पर किया गया कब्जा हटवाने पहुंची पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम को रविवार शाम सिराथू में विरोध झेलना पड़ा। महिलाओं के विरोध का सामना करते हुए कब्जा हटवा दिया गया है। कब्जेदारों को दोबारा कब्जा करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

ये भी पढ़ें:बिजनौर ट्रिपल मर्डर: याकूब ने किया था संघर्ष, मंसूर के सीने में गड़ा मिला पेंचकस

सिराथू में ब्लॉक के पास तालाब के नाम सुरक्षित भूमि पर कस्बे के कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर निर्माण करा लिया था। शिकायत पर एसडीएम अजेंद्र सिंह ने नायब तहसीलदार अतुल कुमार की अध्यक्षता में राजस्व व पुलिस कर्मियों की टीम गठित की। नायब तहसीलदार की अगुवाई में पुलिस व राजस्व की टीम रविवार शाम कब्जा हटवाने पहुंची तो महिलाओं ने विरोध करना शुरू कर दिया। वह किसी की एक भी सुनने को तैयार नहीं थीं। महिला सिपाहियों ने डांटकर किसी तरह शांत कराया। एसडीएम ने बताया कि भूमि कब्जा मुक्त करा दी गई है। इस दौरान नायब तहसीलदार सिराथू के साथ सैनी थाना प्रभारी जयचंद्र शर्मा, राजस्व निरीक्षक धर्मपाल, लेखपाल मुकेश पटेल, चौकी प्रभारी मनोज तोमर मौजूद रहे ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें