Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़ललितपुरUttar Pradesh Lalitpur district police stations top in resolving complaints

जन शिकायतों के निस्तारण में ललितपुर पुलिस प्रदेश में प्रथम

जन शिकायतों के निस्तारण में ललितपुर पुलिस प्रदेश में प्रथमप्रदेश में थानों की रैकिंग में भी जिले के 15 थानों को मिला प्रथम स्थानसमन्वित शिकायत निवारण

Newswrap हिन्दुस्तान, ललितपुरWed, 7 Aug 2024 05:08 PM
share Share

ललितपुर,संवाददाता । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशानुसार जनशिकायतों के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए एसपी के प्रयासों से ऑनलाइन शिकायत पोर्टल समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली अन्तर्गत जुलाई 2024 की रैंकिंग में जनपद को पहला स्थान मिला है। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक इसको बनाए रखने के आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। जनता की शिकायतों को गुणवत्तापरक ढंग से निस्तारित करने के लिए मुख्यमंत्री ने आवश्यक दिशा निर्देश दे रखे हैं। जिसका पालन करने के लिए जनपद पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। जनता की शिकायतों को समझने के बाद गम्भीरता से उनका निस्तारण जारी है। मुख्यमंत्री पोर्टल. जनसुनवाई, समाधान दिवस आदि पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित व गुणवत्तापूर्वक निस्तारण किया गया। परिणामस्वरूप जनपद को प्रथम और प्रदेश में थानों की रैंकिंग में जिले के 15 थानों को भी प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इस परिणाम के लिए पुलिस अधीक्षक ललितपुर ने कर्मियों को बधाई दी। जनपदीय आईजीआरएस सेल व थानों पर गठित टीम, प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले थानों के उत्साहवर्धन को प्रशस्ति पत्र देकर पुलिस अधीक्षक सम्मानित करेंगे।

प्रथम रैंक प्राप्त जिले के थानों का नाम

ललितपुर। जनशिकायतों का समय से निस्तारण करने वाले थानों की शासन ने सूची जारी की है। जिसके मुताबिक जनपद स्थित थाना कोतवाली सदर, थाना जाखलौन, थाना जखौरा, थाना तालबेहट, थाना बार, थाना पूराकलां, थाना महरौनी, थाना बानपुर, थाना सौंजना, थाना मड़ावरा, थाना मदनपुर, थाना गिरार, थाना बालाबेहट, महिला थाना, थाना पाली को प्रथम स्थान मिला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें