Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़ललितपुरFoamento Resources Begins Exploration for Iron Ore and Gold in Lalitpur

आयरन व गोल्ड ब्लाक में शुरू हुआ अन्वेषण: डीएम

फोटो- 6कैप्सन- खनन कार्य में लगे कंपनी के अधिकारी व कर्मचारीआयरन व गोल्ड ब्लाक में शुरू हुआ अन्वेषण: डीएममड़ावरा स्थित गिरार ग्राम में फोमेन्टों रिसोर्

Newswrap हिन्दुस्तान, ललितपुरWed, 4 Sep 2024 04:45 PM
share Share

ललितपुर। जनपद स्थित मड़ावरा तहसील के गिरार ग्राम में फोमेन्टों रिसोर्सेस गोवा ने कम्पोजिट लाइसेंस के तहत अन्वेषण कार्य प्रारम्भ कर दिया है। ग्राम गिरार से बड़वार तक लौह अयस्क और स्वर्ण धातु ब्लाक का क्षेत्रफल 231.175 हेक्टेयर बताया जा रहा है। यदि पर्याप्त मात्रा में लोहा और स्वर्ण मिला तो इनका खनन भी होने लगेगा। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने इस संबंध में बताया कि गिरार खनिज ब्लाक में लौह अयस्क और स्वर्ण धातु की उपलब्धता होने के बाद ही भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उप्र ने ब्लाक को कम्पोजिट लाइसेंस के लिए नीलाम किया था। जिसमें फोमेन्टो रिर्सोसेस को कम्पोजिट लाईसेन्स के तहत एक्सप्लोरेशन करके खनिज भण्डार खोजने के लिए चयनित किया गया। अब भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के दौरान मैपिंग, सैम्पलिंग, भू-भौतिकी व भू-रासायनिक अध्ययन करेंगे। इसके साथ खनिज ब्लाक में 31 बोरहोल्स करके रासायनिक विश्लेषण के आधार पर खनिज भण्डार को पुष्ट किया जाएगा। ड्रिलिंग के लिये दो कम्पनियों जियोलॉजी एण्ड माईिंनग एस्सोसिऐट झांसी और जियोटेक कॉरपोरेशन लिमिटेड नागपुर को चयनित किया गया है। ड्रिलिंग के पश्चात प्राप्त आंकड़ों, विस्तृत भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और अध्ययन के आधार पर खनन की योजना बनाई जाएगी। इस अवसर पर गौतम दिनकर भूवैज्ञानिक (क्षेत्रीय अधिकारी), अमितोष वर्मा जिला खान अधिकारी ने क्षेत्र का निरीक्षण कर फोमेन्टो रिसोर्सस व ड्रिलिंग कम्पनीयों के भूवैज्ञानिकों को आवश्यक सुझाव दिये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें