Hindi NewsUttar-pradesh NewsLalitpur NewsBajrang Dal to Unite Youth Against Love Jihad and Cow Slaughter

गाय की सुरक्षा को बने केन्द्रीय कानून: नीरज दौनेरिया

Lalitpur News - ललितपुर में बजरंग दल ने कहा कि वह लव जिहाद, गोहत्या और जेहादियों के खिलाफ युवाओं की एक टोली तैयार करेगा। राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया ने कहा कि वक्फ बोर्ड को समाप्त होना चाहिए और गोशालाओं की...

Newswrap हिन्दुस्तान, ललितपुरSun, 17 Nov 2024 11:29 PM
share Share
Follow Us on

ललितपुर। देशभर में शौर्यवान, साहसी, पराक्रमी, संकल्पवान और प्रतिक्रियावादी युवाओं की टोली तैयार करके बजरंग दल लव जिहाद, गोहत्या, जेहादियों से संघर्ष करेगा। गांव स्तर पर मिलन केंद्र और बालोपासना के माध्यम से हिन्दू तरुणाई एकजुट होकर समाज हित में कार्य करेगी। बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया ने पत्रकार वार्ता के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि मुगलों व इसाइयों ने भारत में वक्फ बोर्ड नहीं बनाया था। आजादी के बाद इसका गठन हुआ। यह गजबाए हिन्द के हिस्से की तरह है। इसीलिए वक्फ बोर्ड को हर हाल में समाप्त होना ही चाहिए। इस देश में सारी भूमि हिन्हुओं की है। उन्होंने यह भी कहा कि वह किसी के घर को वक्फ बोर्ड की सम्पत्ति बताने लगे और सुनवाई के लिए संबंधित व्यक्ति को हाईकोर्ट जाना पड़े। इस तरह के नियमों का समाप्त होना समाज के हित में रहेगा। गोवंशों की देखभाल के लिए उत्तर प्रदेश में सरकारी गोशालाओं के संचालन को बजरंग दल राष्ट्रीय संयोजक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सराहनीय कदम बताया। उन्होंने यह भी कहा कि गोशाला में अव्यवस्थाएं जिम्मेदारों की कमियों के कारण रहती हैं। इस संबंध में संगठन के कार्यकर्ता प्रशासनिक अफसरों से मिलें और गोशालाओं में व्याप्त कमियों को दूर कराएं। जरूरत पड़ने पर नियमों का पालन करते हुए कार्यकर्ता गोशालाओं का भ्रमण भी कर सकते हैं। बीफ निर्यात के मामले में भारत विश्व के अग्रणी देशों में शामिल होने के सवाल पर बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि हिन्दू गाय को माता का दर्जा देते हैं। इसीलिए बजरंग दल गोकशी के खिलाफ है। वह लोग सन 1964 से गोकशी बंद करने की मांग करते चले आ रहे हैं। कई राज्यों में गोरक्षा के लिए कानून बनाया जा चुका है लेकिन वह केंद्रीय कानून बनाए जाने के पक्षधर हैं। बजरंग दल फिर से केंद्र सरकार के समक्ष अपनी मांग रखेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें