क्षेत्रीय चिंतन वर्ग में लव, लैंड जिहाद के विरुद्ध बनी रणनीति
ललितपुर में बजरंग दल ने 10,000 प्रखंडों और 21,000 मिलन केंद्रों के माध्यम से युवाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाने की योजना बनाई। लव और लैंड जिहाद के खिलाफ जागरूकता फैलाने के साथ-साथ गायों की...
ललितपुर। देशभर के 10,000 प्रखंडों, 21,000 मिलन केंद्रों और 5,000 बलोपसना स्थलों के माध्यम से बजरंग दल हिन्दू युवाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से सुदृढ़ बनाकर लव और लैंड जिहाद के खिलाफ संघर्ष करेंगे। इसके साथ ही गाय की सुरक्षा, संवर्धन और गोउत्पाद से रोजगार सृजन की दिशा में भी काम होगा। बीते 14 नवंबर को तुवन मंदिर प्रांगण में शस्त्र पूजन के पश्चात 15 तारीख से झांसी ललितपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित महर्रा ग्राम पंचायत में भगवान आदिनाथ कालेज आफ एजूकेशन में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के पूर्वी उत्तर प्रदेश के तीन दिवसीय क्षेत्रीय चिंतन वर्ग में लव और लैंड जिहाद के खिलाफ रणनीति बनाई गई। जिसमें कानपुर प्रांत की प्रांत टोली व विभाग संयोजक, काशी प्रांत की प्रांत टोली व विभाग संयोजक, अवध प्रांत की प्रांत टोली विभाग संयोजक, गोरक्ष प्रांत की प्रांत टोली विभाग संयोजक उपस्थित रहे। बजरंग दल के क्षेत्र संयोजक पूर्णेंदु के नेतृत्व में यह चिंतन बैठक पूर्ण हुई। जिसमें हिन्दू तरुणाई को मजबूत बनाने, शौर्य जागृत करने संग बजरंग दल के आगामी कार्यक्रमों पर चिंतन हुआ। इस दौरान लखनऊ क्षेत्र स्थित सभी गांवों में बजरंग दल के मिलन केंद्र चलाने और बलोपासना के साथ मजबूत व सशक्त हिन्दू बनाने पर जोर दिया गया। प्रथम दिन के सत्र का उद्घाटन राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया ने किया। बौद्धिक के दौरान स्वावलंबी हिन्दू, समदर्शी हिन्दू एवं समस्पर्शी हिन्दू पर युवाओं के बीच जाने की योजना बनी। इसमें 10,000 प्रखंडों, 21,000 मिलन केंद्रों और 5,000 बलोपसना स्थलों के महत्व को समझाया गया। इन केंद्रों पर हिन्दू तरुणाई एकत्रित होगी। राष्ट्र व हिन्दू समाज के प्रति उनमें समर्पण भाव पैदा किया जाएगा। फिफर लव जिहाद, धर्मांतरण के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए इसके खिलाफ उनको जागरुक किया जाएगा। बलोपासना केंद्रों में हनुमान चालीसा का पाठ तथा योगाभ्यास होगा, जिससे हिन्दू समाज के युवा शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होंगे। दूसरे दिन विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र सिंह का सभी लोंगों को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। वर्ग के तीसरे दिन विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत मंत्री राजीव पोरवाल ने आगामी महाकुंभ के विषय को लेकर चर्चा की। जिसमें प्रयागराज में 16 एकड़ में विहिप का कैंप लगाने और पांच लाख श्रद्धालुओं का भोजन की व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श हुआ। यह भी तय हुआ कि अगली छमाही की अन्तर्राष्ट्रीय बैठकें प्रयागराज में ही होंगी। चिंतन शिविर में गाय की सुरक्षा पर विस्तृत मंथन हुआ। इस दौरान सबसे घरों में गाय की जरूरत महसूस की गयी। गोपालन से गाय का संवर्धन होगा और ऐसा तभी हो सकेगा जब गोउत्पाद से रोजगार सृजन की दिशा में रचनात्मक कार्य हो। समाज को इस दिशा में ले जाने के लिए बजरंग दल अब काम करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।