संदिग्ध हालात में महिला की मौत
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर के गांव गौरिया में एक महिला का शव फंदे से लटका मिला। मृतका की शादी तीन साल पहले हुई थी, लेकिन ससुराल में उसे कभी खुशी नहीं मिली। मायके वालों ने पुलिस को सूचना दी, जिसने शव को पोस्टमार्टम के...

लखीमपुर, संवाददाता। थाना ईसानगर क्षेत्र के गांव गौरिया में एक महिला का शव कमरे के अंदर फंदे से लटका पाए जाने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे मृतका के मायके वालों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना धौरहरा क्षेत्र के गांव अमेठी निवासी मनी राम ने अपनी 22 वर्षीय बेटी शिल्पी की शादी तन साल पहले थाना ईसानगर क्षेत्र के गांव गौरिया निवासी राजाराम के बेटे सरोज के साथ की थी। मृतका के भाई रामजीत ने बताया कि शादी को तीन साल बीत चुके थे, लेकिन ससुराल में बहन कभी सुखी नहीं रही। आए दिन ससुरालीजन शिल्पी को मारते-पीटते थे। रविवार की देर शाम घटना की जानकारी हुई कि शिल्पी का शव कमरे के अंदर फंदे से लटका पाया गया है। जब मायके के लोग ससुराल पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।