West Bengal NGO Team Raids Shop in Palia Discovers Fake Nepali Cigarettes पश्चिम बंगाल की टीम की छापेमारी के दौरान हंगामा, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsWest Bengal NGO Team Raids Shop in Palia Discovers Fake Nepali Cigarettes

पश्चिम बंगाल की टीम की छापेमारी के दौरान हंगामा

Lakhimpur-khiri News - पलियाकलां में पश्चिम बंगाल की एनजीओ टीम ने एक दुकान पर छापा मारकर नेपाली सिगरेट के डिब्बे बरामद किए। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बिना सूचना के छापे का विरोध किया। टीम ने बताया कि ये सिगरेट फर्जी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 20 April 2025 10:49 PM
share Share
Follow Us on
पश्चिम बंगाल की टीम की छापेमारी के दौरान हंगामा

पलियाकलां। पश्चिम बंगाल की एक एनजीओ की टीम पलिया पहुंची और एक दुकान से सिगरेट के कुछ डिब्बी बरामद कर ली। टीम ने कोतवाली पुलिस को भी जानकारी दी। इस बीच व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी पहुंच गए और उन लोगों ने बिना सूचना दिए दुकान पर छापा मारने का विरोध किया। काफी देर तक गहमा गहमी रहने के बाद मामला बिना किसी कार्रवाई के निपट गया। की टीम सीतापुर से कल देर शाम पलिया पहुंची और संपूर्णानगर रोड पर सीओ आफिस के पहले एक परचून की दुकान पर छापा मारा। टीम ने छापेमारी के दौरान दुकान से नेपाली सिगरेट खुकरी जैसे डिब्बे बरामद कर लिए। उस डिब्बे को लेकर टीम कोतवाली पहुंच गई और पुलिस से सहयोग की अपील की। इस बीच व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी व्यापारी की दुकान पर पहुंच गए। इस संबंध में बंगाल से आई टीम ने बताया कि जो सिगरेट की डिब्बी खुखरी है वह तो नेपाल जैसी लग रही है लेकिन यह सिगरेट इंडिया में बनी हुई है। जिसे फर्जी तरीके से बनाकर बेचा जा रहा है और यह नशीली भी है। इसमें तंबाकू के अलावा अन्य नशीला पदार्थ मिलाया गया है। इस व्यापारियों ने कहा कि सिगरेट की फैक्ट्री सीतापुर में है, लेकिन बंगाल की टीम ने टीम ने इससे इनकार किया। व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने सीधे छापा मारने पर भी विरोध जताया। व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष गौरव गुप्ता ने बताया कि पश्चिम बंगाल की एक एनजीओ की टीम ने एक व्यापारी की दुकान पर पहुंचकर चार से छह डिब्बी सिगरेट के पैकेट पकड़े थे जो नाम से तो नेपाली लग रहे थे लेकिन वे इंडिया के ही बने हुए थे। कोतवाली प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने बताया कि कुछ लोग सर्च के लिए पुलिस की मदद मांगने आए थे। वे सर्च का आदेश नहीं दिखा सके तो पुलिस साथ नहीं गई। बाकी हंगामे आदि की जानकारी नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।