अर्बन बैंक के चुनाव में पुलिस के सामने भाजपा विधायक को पीटा, जमकर हंगामा
लखीमपुर में अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चुनाव में नामांकन के दौरान भाजपा विधायक योगेश वर्मा और अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह के बीच झड़प हुई। अवधेश सिंह ने विधायक को थप्पड़ मारा और समर्थकों ने विधायक...
लखीमपुर। लखीमपुर में अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के संचालक मंडल चुनाव में नामांकन के दौरान बुधवार सुबह भाजपा के सदर विधायक योगेश वर्मा और जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह आमने-सामने आ गए। पुलिस की मौजूदगी में कहासुनी के दौरान अवधेश सिंह ने सदर विधायक योगेश वर्मा को सरेआम थप्पड़ मार दिया। अवधेश सिंह के समर्थकों ने भी विधायक की पिटाई कर दी जबकि पुलिस उन्हें बचाती ही रह गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। पुलिस ने किसी तरह दोनों गुटों को अलग किया। दोपहर बाद लखनऊ रेंज के आईजी प्रशांत कुमार भी लखीमपुर पहुंचे और सदर विधायक योगेश वर्मा से बात की। उधर, इस घटना के बाद अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की चुनाव प्रक्रिया स्थगित कर दी गई।
अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के संचालक मंडल के लिए बुधवार को डेलीगेटों का नामांकन हो रहा था। सदर विधायक योगेश वर्मा ने एक दिन पहले ही चुनाव में धांधली का आरोप लगाकर चुनाव टालने की मांग की थी लेकिन प्रशासन ने बुधवार को नामांकन कराने की घोषणा की थी। बुधवार सुबह नामांकन के दौरान भाजपा के ही दो गुट आपस में पर्चा छीनने और फाड़ने का आरोप लगाने लगे। सूचना पर पहुंचे सदर विधायक योगेश वर्मा ने अर्बन बैंक की पूर्व अध्यक्ष पुष्पा सिंह के पति और अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह पर पर्चा छीनने व कार्यकर्ताओं से मारपीट करने का आरोप लगाया। इसी दौरान विधायक योगेश वर्मा और अवधेश सिंह का आमना-सामना हो गया। पुलिस की मौजूदगी में विधायक योगेश वर्मा के साथ मारपीट की गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
घटना के बाद एसपी, एएसपी व एडीएम मौके पर पहुंचे। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि विवाद के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है और वीडियो की जांच की जा रही है। उधर, लखीमपुर की इस घटना को लेकर राजनीतिक हलकों में भी हलचल रही। सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फेसबुक पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि अन्याय हिंसा को जन्म देता है। ऐसी परिस्थितियों का उत्पन्न होना लोकतंत्र के लिए शर्मनाक स्थिति है। सभी चुनावों में धांधली भाजपा की रणनीति का हिस्सा है। उधर, धौरहरा के सपा सांसद आनंद भदौरिया ने एक्स पर लिखा कि जब सत्ता पक्ष का विधायक ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता की क्या बिसात है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।