मोहम्मदी में हुए हादसों में गोला के दो युवकों समेत तीन की मौत
Lakhimpur-khiri News - मोहम्मदी क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में गोला के दो दोस्तों समेत तीन लोगों की मृत्यु हो गई। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस ने शवों को...

मोहम्मदी। मोहम्मदी क्षेत्र में हुए दो अलग-अलग हुई सड़क दुर्घटनाओं में गोला के दो दोस्तों समेत तीन की मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों की शिनाख्त करने पर शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। मोहम्मदी-शाहजहांपुर स्टेट हाईवे पर रविवार की रात 11 बजे करीब कस्बा गोला के तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर मोहम्मदी से हरदोई की ओर जा रहे थे। इन युवकों को वहां किसी शादी में शामिल होना था। पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए सीएचसी मोहम्मदी पर भर्ती कराया था। डॉक्टर ने जांच के दौरान गोला के मोहल्ला भवानीपुर निवासी 24 वर्षीय आशीष शर्मा पुत्र रामनिवास शर्मा और मोहल्ला तीर्थ निवासी अजीत कश्यप पुत्र रामकुमार कश्यप 24 वर्षीय को मृत घोषित कर दिया था। सोमवार को सुबह पुलिस सूचना पर पहुंचे परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर शवों की पहचान करने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। घटना में जख्मी मोहल्ला तीर्थ निवासी विकास को इलाज के लिए रेफर किया गया है। दूसरी घटना सोमवार सुबह हुई। कस्बा में नेशनल हाईवे 730 ए पर सोमवार 11 बजे करीब पट्टी छज्जूपुर बंडा शाहजहांपुर निवासी दिवाकरशर्मा पुत्र श्रीपाल अपनी बाइक पर पीछे मां अंजली शर्मा को बैठाकर मोहम्मदी आई हॉस्पिटल पर ऑपरेशन के लिए लेकर आ रहे थे। उनकी बाइक टेलीफोन टावर के पास पहुंचते ही पुवायां की ओर जा रहे गोरा रायपुर सिधौली शाहजहांपुर निवासी 25 वर्षीय दीपू पुत्र रामप्रताप की बाइक आमने-सामने जोरदार टकराने से तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए सीएचसी पर भर्ती कराया। डॉक्टर ने जांच के दौरान दीपू पुत्र राम प्रताप को मृत घोषित कर दिया है और हादसे में घायल मां बेटे को इलाज के लिए शाहजहांपुर पर रेफर किया है। सूचना पर पहुंचे परिजन के शव की पहचान करने पर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।