बाइकों की टक्कर में तीन घायल
Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में नेशनल हाईवे 730 पर दो बाइकों की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। हादसा अहमदनगर गांव के पास हुआ, जहां तेज गति से...

गोला गोकर्णनाथ। नेशनल हाइवे पर दो बाइकों की टक्कर में तीन लोग गंभीर घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार न होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। नेशनल हाईवे 730 पर हैदराबाद थाना क्षेत्र में अहमदनगर गांव में क्लेश हारण मंदिर के सामने संसारपुर चौकी क्षेत्र के गांव भीखमपुर निवासी प्रियांशु पुत्र टीकाराम, निखिल पुत्र रामदास बाइक से गोला की ओर आ रहे थे तभी अजान चौकी क्षेत्र के गांव नासिरपुर निवासी अनूप कुमार अहमदनगर गांव से गोला खुटार मार्ग पर बाइक तेजी से लेकर आए। दोनों बाइकों की टक्कर हो गई। तीनों लोग सड़क पर गिरकर घायल हो गए।
एंबुलेंस से सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।