Rising Motorcycle Theft Incidents Raise Concerns Over Police Efficiency in Gola Gokarnnath चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश नहीं कर पा रही पुलिस, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsRising Motorcycle Theft Incidents Raise Concerns Over Police Efficiency in Gola Gokarnnath

चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश नहीं कर पा रही पुलिस

Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। आदित्य कुमार की बाइक 10 अप्रैल को और व्यापारी राम कैलाश की बाइक 24 अप्रैल को चोरी हुई। पुलिस ने 16 दिन बाद मामले दर्ज किए, लेकिन कार्रवाई नहीं की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 28 April 2025 04:34 PM
share Share
Follow Us on
चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश नहीं कर पा रही पुलिस

गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र में बाइक चोर गिरोह क़ी गतिविधियां कम नहीं हो रही हैं। एक के बाद एक बाइकों चोरी की घटना बढ़ती जा रही हैं। बाइक चोरी क़ी घटनाओं पर नजर डाली जाए तो पता चलता है कि थाना बंडा जिला शाहजहांपुर के थाना बंडा के ग्राम कल्याणपुर निवासी आदित्य कुमार सीएचसी में ओटी टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं। उसकी बाइक 10अप्रैल को चोरी हो गई। सीसीटीवी में दो अज्ञात युवक उनकी बाइक लेकर जाते हुए नजर आए थे। आदित्य कुमार की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कराया था। दूसरे मामले में बुधेली नानकार निवासी व्यापारी राम कैलाश की राम प्रकाश वस्त्रालय नामक कपड़े की दुकान हैं। 24 अप्रैल को रोज की तरह उन्होने अपनी बाइक दुकान के सामने खड़ी कर दुकान का काम निपटाने लगे। इस बीच उनकी बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने दोनों मामलों में 16 दिन बाद मुकदमा तो दर्ज कर लिया, पर कार्रवाई कुछ नहीं की। इसी तरह अलीगंज के गोपालापुर गांव में 40 कुंतल गन्ना चोरी होने के मामले में पुलिस ने उच्च अधिकारियों की हस्तक्षेप के बाद 17 दिन बाद रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराए गए थे। उसके बाद भी पुलिस ने घटना का खुलासा करने से हाथ खड़े कर दिए। जिससे पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।