Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीLakhimpur Medical College Receives Approval for 100 Seats Counseling Begins

14 तारीख से काउंसलिग को लेकर तैयारी तेज

लखीमपुर मेडिकल कालेज को डाक्टरी की पढ़ाई के लिए मान्यता मिल गई है। 100 सीटों के लिए काउंसलिंग की तैयारी तेज हो गई है, जो 14 सितंबर से शुरू होगी। चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय ने नीट काउंसलिंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 11 Sep 2024 08:36 PM
share Share

लखीमपुर। लखीमपुर मेडिकल कालेज में डाक्टरी की पढ़ाई को लेकर मन्यता मिल गयी है। इसके चलते मेडिकल कालेज में 100 सीटो के लिए काउंसलिंग कराने की तैयारी तेज हो गयी है। 14 सितंबर से चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय ने नीट काउंसलिंग राउंड दो की प्रक्रिया के लिए नौ सितंबर से शुरू कर चुका है। लखीमपुर खीरी में देवकली के पास सैदापुर में डाक्टरी की पढ़ाई के लिए मेडिकल कालेज बना है। बहरहाल अभी इसको कार्यदाई संस्था से हैंडओवर नही लिया गया है। इसके बाद भी मेडिकल कालेज में पढ़ाई कराने की मान्यता मिलने को लेकर अब काउंसलिंग की तैयारी है। मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. देशदीप आर्य ने बताया कि मेडिकल कालेज में 14 सितंबर से काउंसलिंग कराने की तैयारी चल रही है। पीलीभीत और लखीमपुर दोनों जगहों पर काउंसलिंग के बाद मेडिकल की पढ़ाई शुरू होगी।

दूसरे राउंड की काउंसलिंग को 13 सितंबर तक पंजीकरण

चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय ने यूपी नीट काउंसलिंग राउंड 2 की प्रक्रिया 9 सितंबर से शुरू हो गई। प्राधिकरण ने यूपी नीट काउंसलिंग राउंड 2 शेड्यूल जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 13 सितंबर तक यूपी नीट राउंड 2 काउंसलिंग के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें