Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीLakhimpur Kheri Case Cross Examination Concludes Next Hearing on September 24

खीरी कांड: अभियोजन के 12वें गवाह से जिरह पूरी

खीरी कांड में भाजपा कार्यकर्ताओं और ड्राइवर की मौत के मामले में दर्ज क्रॉस केस की सुनवाई में अभियोजन के बारहवें गवाह से जिरह पूरी हो गई। कोर्ट ने अगली सुनवाई 24 सितंबर को नियत की है, जहां अभियोजन अपने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 28 Aug 2024 07:33 PM
share Share

लखीमपुर। खीरी कांड में हुई दो भाजपा कार्यकर्ताओं और एक ड्राइवर की मौत के मामले में दर्ज किये गए क्रॉस केस में बुधवार को सुनवाई हुई। बचाव पक्ष ने अभियोजन के बारहवें गवाह से जिरह पूरी कर ली। अब अगली सुनवाई पर अभियोजन अपने 13वें गवाह को पेश करेगा। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 24 सितम्बर की तारीख नियत की है। अभियोजन की ओर से मुकदमे की पैरवी कर रहे अपर जिला शासकीय अधिवक्ता शिव गोविंद राठौर ने बताया कि तीन अक्टूबर 2021 को हुए खीरी कांड में चार किसान, दो भाजपा कार्यकर्ता, एक पत्रकार और एक ड्राइवर कुल आठ लोग मारे गए थे। कई घायल हुए थे। घटना के बाद दो भाजपा कार्यकर्ताओं और ड्राइवर की मौत का मुकदमा भाजपा सभासद सुमित जायसवाल ने दर्ज कराया था। इस मामले में एसआईटी ने विवेचना के बाद चार आरोपियों विचित्र सिंह, गुरप्रीत सिंह, गुरविन्दर सिंह और कमलजीत सिंह के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया गया है। पिछली सुनवाई पर अभियोजन ने अपने बारहवें गवाह को पेश कर उसके बयान दर्ज कराये थे। बचाव पक्ष ने जिरह भी की थी लेकिन जिरह पूरी नहीं हो पाई थी। बुधवार को बचाव पक्ष ने अभियोजन के बारहवें गवाह से जिरह पूरी कर ली। अब अगली सुनवाई पर अभियोजन अपने 13वें गवाह को कोर्ट में पेश करेगा। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 24 सितंबर की तारीख नियत की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें