शिवपाल यादव से की कुर्मी महासंघ ने मुलाकात
Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में सदर विधायक योगेश वर्मा पर अर्बन कोआपरेटिव बैंक के चुनाव के दौरान हमले के बाद राष्ट्रीय कुर्मी महासंघ ने न्याय की मांग की। लखनऊ में सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव से मिलकर...
गोला गोकर्णनाथ। सदर विधायक योगेश वर्मा के साथ अर्बन कोआपरेटिव बैंक के चुनाव में की गई मारपीट को लेकर राष्ट्रीय कुर्मी महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव से लखनऊ में मिलकर न्याय दिलाने में मदद की मांग की है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक कनौजिया आदि ने ज्ञापन देकर कुर्मी समाज को न्याय दिलाने की मांग की है। जिसमें कहा कि विधायक के हमलावरों पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई। जिस कारण हमलावर खुलेआम घूम रहे हैं। विधायक को न्याय नहीं मिल पा रहा है तो आम जनता को न्याय कैसे मिलेगा। न्याय न मिलने के चलते पूरे प्रदेश के कुर्मी समाज में आक्रोश व्याप्त है। हमलावरों पर गैंगस्टर एवं रासुका के तहत कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देने वालों में शिव बहादुर पटेल, सतीश वर्मा, विकास वर्मा, उमेश वर्मा, संतोष वर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।