सप्लाई शुरू होने से पहले ही लीक करने लगा ओवरहेड वाटर टैंक
Lakhimpur-khiri News - ईसानगर ब्लॉक के शेखपुर में ओवरहेड वाटर टैंक ढह गया था, जिसकी जांच जारी है। इसी बीच, चपकहां गांव में बने टैंक में लीक की समस्या आई है। ग्रामीणों ने निर्माण में अनियमितता की शिकायत की है और जांच की मांग...

खमरिया/ईसानगर। पिछले दिनों ईसानगर ब्लॉक के शेखपुर में ओवरहेड वाटर टैंक धराशाई होने की जांच भी मुकम्मल नहीं हो पाई थी। इससे पहले ही ईसानगर ब्लॉक के चपकहां गांव में ओवरहेड वाटर टैंक लीक हो गया। चपकहा में बने ओवरहेड वाटर टैंक का निर्माण कार्य अभी चल रहा है। बांस बल्लियां अभी जस के तस लगे हुए हैं। टैंक में पानी भरा गया। जो टैंक की पाइप लाइन तक पहुंचने से पहले ही ओवरहेड टैंक का पूरा बैलून लीक कर गया। ईसानगर क्षेत्र के चपकहा गांव में बनी पानी की टंकी से पानी रिसता देख गांववासियों ने सोशल मीडिया पर फोटो वायरल किया है।
327.39 लाख की लागत से फरवरी 2024 में बन रही पानी की टंकी के निर्माण में ग्रामीणों ने भारी अनियमितता का आरोप लगाया है। कुछ ग्रामीणों ने सूबे के सीएम और डीएम सहित जनप्रतिनिधियों से जांच की मांग की है। नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत चपकहा गांव सहित 5 गांवों के 789 घरों तक पेजजल पहुंचाने के लिए पानी की टंकी का निर्माण चल रहा है। हलांकि साइट पर लगे बोर्ड के अनुसार निर्माण के प्रारम्भ अगस्त 2022 और पूर्ण होने की तिथि फरवरी 2024 अंकित है। साइट पर देखने से पता चलता है कि निर्माण कार्य अभी भी चल रहा है। ग्रामीणों की शिकायत है कि घटिया सामग्री के उपयोग के चलते टंकी चलने के समय सड़कों पर पानी भर जाता है। शेखपुर में ढह चुका है ओवरहेड वाटरटैंक पिछले महीने की 26 तारीख को ईसानगर ब्लॉक के शेखपुर गांव में जल जीवन मिशन के तहत बना ओवरहेड वाटर टैंक धराशाई हो गया था। मामले की शासन स्तर से जांच शुरू हुई। आईआईटी के भी विशेषज्ञ भी जांच में जुटे। शुरुआती पड़ताल में ही निर्माण कार्य के दौरान अधोमानक अपनाए जाने का खुलासा हुआ। जिसके पखवाड़े भर बाद ईसानगर ब्लॉक के ही चपकहा गांव में ओवरहेड वाटर टैंक की लीकेज ने गड़बड़ी की आशंकाओं पर मुहर लगा दी। निर्माण कार्य पूरा करने में हुई देरी चपकहा गांव की साइट पर निर्माण सम्बन्धी जो बोर्ड लगा है। उसके अनुसार निर्माणकार्य अगस्त 2022 में शुरू हुआ था। जिसे फरवरी 2024 में पूरा हो जाना चाहिए था। तय समय सीमा से एक साल तीन महीने ज्यादा बीत जाने के बावजूद भी चपकहा में निर्माणकार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। निर्माण के दौरान लगाई गई बांस-बल्लियां अभी जस की तस लगी हैं। निर्माण कार्य अधूरा होने के कारण टैंक अभी ग्राम समिति को हैंड ओवर भी नहीं हुआ है। पांच गांवों के लिए जलापूर्ति के उद्देश्य से बनी पानी की टंकी बिना एक बूंद पानी दिए अधोगति को पहुंच चुकी है। डीएम दे चुकी हैं सभी वाटर टैंक की जांच के आदेश शेखपुर के बाद चपकहा में ओवरहेड वाटर टैंक की हालत देख ग्रामीण चिंतित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गड़बड़ियों की वजह से शुद्ध पेयजल मिलना अभी भी दूर की कौड़ी है। अलबत्ता शेखपुर और चपकहा के मामले सामने आने के बाद ब्लॉक भर में बन रही पानी की सभी टंकियों की उच्च स्तरीय जांच हो। हालांकि डीएम इससे पहले ही सभी वाटर टैंक की जांच के आदेश दे चुकी हैं। इस मामले की मुझे अभी जानकारी नहीं है। शिकायत मिलने पर जरूरी कार्रवाई की जाएगी। - प्रदीप चौधरी, बीडीओ ईसानगर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।