Inspection of Kashi Corridor Construction Urgent Improvements Needed Before Sawan Festival टीम ने दी हिदायत, सावन से पहले पूरे हो तीर्थ के काम, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsInspection of Kashi Corridor Construction Urgent Improvements Needed Before Sawan Festival

टीम ने दी हिदायत, सावन से पहले पूरे हो तीर्थ के काम

Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में छोटी काशी कॉरिडोर निर्माण की प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई है। सीडीओ अभिषेक कुमार ने निर्देश दिया कि सावन से पहले सभी निर्माण कार्य पूरे किए जाएं। 250 मीटर लंबी रिटेनिंग वॉल में से...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 16 May 2025 01:26 AM
share Share
Follow Us on
टीम ने दी हिदायत, सावन से पहले पूरे हो तीर्थ के काम

गोला गोकर्णनाथ। छोटी काशी कॉरिडोर निर्माण को लेकर गुरुवार को कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल के जीएम व सीडीओ अभिषेक कुमार ने निरीक्षण किया। निर्माण कार्य की प्रगति पर टीम ने संतोष नहीं जाहिर किया। उन्होंने सावन के पहले तक रीटेनिंग वॉल, रास्ते और पानी निकासी का इंतजाम दुरुस्त करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि तीर्थ का काम भी समय पर पूरा हो सके। जिससे तीर्थ यात्रियों को राहत मिल सके। गुरुवार को टीम ने विधायक अमन गिरी की मौजूदगी में कार्यदाई संस्था यूपीपीसीएल के जीएम राजेश वर्मा, सीडीओ अभिषेक कुमार, एसडीएम विनोद गुप्ता के साथ कॉरिडोर का बारीकी से निरीक्षण किया और कराये जा रहे निर्माण कार्य को लेकर बताया कि गुणवत्तापूर्ण कार्य में कोई कोताही न की जाए।

निरीक्षण के दौरान पाया कि अब तक 250 मीटर लंबी प्रस्तावित रिटेनिंग वॉल में से 170 मीटर का कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि शेष कार्य तेजी से प्रगति पर है। सीडीओ ने यह भी स्पष्ट किया कि आसपास की बस्तियों के नाले की निकासी की उचित व्यवस्था की जाए, ताकि कार्यस्थल पर कोई बाधा उत्पन्न न हो। सीडीओ अभिषेक कुमार ने निर्देश दिए कि सावन मास के आरंभ से पूर्व सरोवर का सौंदर्यकरण कार्य हर हाल में पूर्ण कर लिया जाए। श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए यात्री प्रतीक्षालय के डिज़ाइन में बदलाव कर उसे अधिक सुविधाजनक और आधुनिक बनाया जाएगा। कॉरिडोर परिसर में प्रस्तावित 11 मंदिरों के निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा गया है। पहले भी कॉरीडोर निर्माण को लेकर सवाल उठे थे। निर्माण सामग्री पर भी सवाल उठे तो जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कार्यदाई संस्था के जेई संकल्प वर्मा ने बताया था कि जांच रिपोर्ट सब कुछ ठीक पाया गया है। कुछ भी गड़बड़ी नहीं मिली है। अब विधिवत निर्माण कार्य तेज कर दिया जाएगा। 8 मई को विधायक ने भी कॉरिडोर निर्माण की गति काफी धीमी होने पर नाराजगी जताई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।