Illegal Madrasas Sealed in Nighasan for Operating on Government Land सरकारी जमीन पर चल रहे दो अवैध मदरसे हुए सील, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsIllegal Madrasas Sealed in Nighasan for Operating on Government Land

सरकारी जमीन पर चल रहे दो अवैध मदरसे हुए सील

Lakhimpur-khiri News - निघासन में बिना मान्यता और सरकारी जमीन पर चल रहे दो मदरसों को सील कर दिया गया है। अधिकारियों की मौजूदगी में मदरसा गौसिया अहमदुल उलूम और मदरसा अरबिया काजिमुल उलूम को अवैध रूप से संचालित होने के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 5 May 2025 11:28 PM
share Share
Follow Us on
सरकारी जमीन पर चल रहे दो अवैध मदरसे हुए सील

निघासन। बिना मान्यता के और सरकारी जमीन पर अवैध रूप से चल रहे कोतवाली क्षेत्र के दो मदरसों को रविवार को सील कर दिया गया। इसकी सूचना अफसरों को दी गई है। इसी क्रम में सोमवार को एसडीएम राजीव निगम ने सीओ महक शर्मा, बीईओ फूलचंद, कोतवाल महेश चंद्र, एसआई दुर्गेश शर्मा और सिपाहियों तथा लेखपाल सलिल शर्मा व मो. रईस खां के साथ मिर्जागंज गांव के मदरसा गौसिया अहमदुल उलूम को देखा। बिना मान्यता प्राप्त यह मदरसा सरकारी जमीन पर चल रहा बताया गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दरवेश यादव और हकीउल्ला खां व आरिफ खां आदि की मौजूदगी में इसे कीलों से टिन शेड जड़कर सीज कर दिया गया।

इसी तरह लालपुर में चल रहे मदरसा अरबिया काजिमुल उलूम को भी बिना मान्यता सरकारी जमीन पर होने के आधार पर सील कर दिया गया। इसमें मिले टिन के तीन खाली ड्रम मदरसा चलाने वाले मौलाना मो. शरीफ को सौंप दिया गया। इस दौरान अफसरों के अलावा सईद अहमद, अजीजुद्दीन, असलम खां और मैनुद्दीन आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।