Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsFive-Day Yoga Camp Concludes at Ken Growers Nehru PG College
सीजीएन पीजी कॉलेज में योग शिविर का समापन
Lakhimpur-khiri News - केन ग्रोअर्स नेहरू पीजी कालेज में पांच दिवसीय योग शिविर का समापन हुआ। छात्र छात्राओं ने योग प्रदर्शन किया और मुख्य अतिथि ने योग को जीवन का हिस्सा बनाने पर जोर दिया। प्राणायाम और सूर्य नमस्कार के...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 28 April 2025 05:10 PM

गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। केन ग्रोअर्स नेहरू पीजी कालेज में पांच दिवसीय योग शिविर का समापन किया गया। छात्र छात्राओं द्वारा योग प्रदर्शन किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाइये। प्राणायाम व सूर्य नमस्कार के माध्यम से ही अनेक बीमारियों का क्षय हो जाता है। छात्र छात्राओं को प्रमाण-पत्र भी वितरित किये गये। योग शिविर डा. नवनीत कुमार की देख-रेख में सम्पन्न हुआ। महाविद्यालय के डा. प्रमोद कुमार, डा. विवेक कुमार सिंह, डा. अशोक कुमार, डा. विश्वनाथ, डा. मनोज कुमार सरोज, डा. आदर्श पटेल आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।