नवोदय में कक्षा 6 के लिए चयनित बच्चों की प्रवेश प्रक्रिया शुरू
Lakhimpur-khiri News - मितौली में जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 के लिए चयनित 80 बच्चों की प्रवेश प्रक्रिया शनिवार से शुरू हुई। 9280 बच्चों ने आवेदन दिया था, जिसमें से 80 का चयन हुआ। अभिभावकों से आवश्यक दस्तावेज जमा कराए...

मितौली। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 के लिए चयनित 80 बच्चों की प्रवेश प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई है। बच्चों के अभिभावकों से जरुरी अभिलेख जमा कराए गए है। कागज़ों की जांच के बाद जल्द ही बच्चों को नवोदय में दाखिला मिल सकेगा। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए जिले के परिषदीय व मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा 5 में पढ़ने वाले 9280 बच्चों ने आवेदन किया था। 18 जनवरी 2025 को जिले के 15 परीक्षा केंद्रों पर हुईचयन परीक्षा में 5035 बच्चें शामिल हुए थे। इसका रिजल्ट 25 मार्च को घोषित कर दिया गया है। घोषित परिणामों में 80 बच्चों का चयन हुआ था। इसमें 53 बालक का 27 बालिकाएं शामिल है। प्रिंसिपल एसके सक्सेना ने बताया कि 28 मार्च को बच्चों व अनके माता पिता को विद्यालय बुलाकर 20-20 बच्चों की काउंसलिंग की गई थी। जिसके बाद उनको प्रवेश फार्म दिया गया था। शनिवार को चयनित बच्चों के फार्म व जरुर कागज जमा किए गए। प्रिंसिपल ने बताया कि पहले दिन लगभग 50 बच्चों के फार्म जमा किए है। शेष जो बच्चें रह गए है। उनके फार्म जमा करने की प्रक्रिया लगातार जारी रही है। उन्होंने यह भी बताया कि जो बच्चों ने फार्म जमा किए है। जिन बच्चों के फार्म में कागज कम है उन्हें शनिवार 12 अप्रैल को फिर से कमियां दूर करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि कागज़ों की जांच के बाद सभी को प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा कक्षा 9 में चयनित दो बच्चों की भी प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।