बकरी को लेकर दो पक्षों में मारपीट
Lakhimpur-khiri News - ढखेरवा के रामनगर (मंझरा पूरब) गांव में बकरी को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायल व्यक्तियों को मेडिकल जांच के लिए भेजा। राबड़ी देवी ने एक युवक पर आरोप लगाया है कि...

ढखेरवा। पढुआ थाना के रामनगर (मंझरा पूरब) गांव में एक युवक पर बकरी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया जिसमें तीन लोगों को चोटें आई है। चोटिल हुए लोगों को पुलिस ने मेडिकल जांच के लिए भेजा है। रामनगर गांव निवासी राबड़ी देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर में पड़ोस के ही एक सिख युवक पर आरोप लगाया है। आरोप है कि रेलवे लाइन के किनारे चर रही बकरी के साथ युवक ने गलत हरकत की। राबड़ी देवी की बेटी ने देख लिया और घर आकर लोगों से बताया। मौके पर पहुंचे लोगों से और आरोपी युवक व घर वालों के बीच विवाद होने लगा। मारपीट में गाली गलौज के बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। पढुआ इंस्पेक्टर पुष्पराज कुशवाहा ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट हुई है, दोनों पक्षों से घायल हुए लोगों को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।