आयुष्मान कार्ड का लाभ जरूर लें वरिष्ठ नागरिक
उत्तर प्रदेशीय सेवा निवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद की बैठक में आयुष्मान कार्ड के लाभ पर चर्चा की गई। वरिष्ठ नागरिकों को इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। 70 वर्ष से ऊपर के लोगों के...
उत्तर प्रदेशीय सेवा निवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद शाखा गोला गोकर्ण नाथ की बैठक में आयुष्मान कार्ड को लेकर चर्चा की गई। कहा गया कि सभी को इसका लाभ लेना चाहिए। शहर के मोहल्ला लाल्हापुर में सेंट बिलाल पब्लिक स्कूल मैं आयोजित बैठक में सभी वरिष्ठजनों ने कहा कि सरकार वरिष्ठ नागरिकों के लिए तमाम योजनाएं चल रही हैं। हम सबको उनका लाभ जरूर लेना चाहिए। जिसमें आयुष्मान कार्ड योजना भी शामिल है। बुढ़ापे के दौरान तमाम तरह के रोग और बीमारियां घेर लेती हैं। ऐसे में अगर अस्पताल में भर्ती होकर इलाज करना पड़े तो जेब में पैसा नहीं होता जिसके लिए सरकार ने व्यवस्था कर दी है। हम सबको इसका लाभ लेना चाहिए। बैठक को शाखा अध्यक्ष बाबूराम वर्मा, जिला उपाध्यक्ष जयपाल सिंह ने संबोधित किया। कहा कि जो लोग 70 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं। सरकार उनके लिए आयुष्मान कार्ड बनाने का द्वार खोल चुकी है। यह किसी भी जनसेवा केंद्र पर बनवाए जा सकते हैं। इसमें 5 लाख का इलाज मुफ्त किया जाएगा। संचालन मंत्री रमाशंकर कटियार ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।