Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीDiabetes Counseling at Khmaria CHC Yoga and Lifestyle Tips for Patients

योग शिक्षक ने बताए डायबिटीज से बचाव के योगासन

खमरिया सीएचसी में मधुमेह के मरीजों के लिए काउंसिलिंग आयोजित की गई, जिसमें योग प्रशिक्षक विजय कुमार ने मधुमेह के इलाज के लिए योगासनों और खान-पान के उपाय बताए। अधीक्षक डॉ. अमित सिंह ने गर्भवती महिलाओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 16 Nov 2024 12:21 AM
share Share

खमरिया सीएचसी में मधुमेह के मरीजों की काउंसिलिंग कर उन्हें बचाव के उपाय बताए गए। इस मौके पर आयुष मंत्रालय के तत्वावधान में चल रही जीवन शैली क्लिनिक के योग प्रशिक्षक विजय कुमार ने योगासनों के जरिये मधुमेह के इलाज और बचाव की जानकारियां दीं। खमरिया सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमित सिंह ने कहाकि विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों में मधुमेह के इलाज के व्यापक बंदोबस्त हैं। जिसके लिए केंद्र व राज्य सरकार के नियंत्रण में नियमित क्लिनिक काम कर रही है। मधुमेह से पीड़ित लोगों को खान-पान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। खमरिया सीएचसी के अधीक्षक ने कहा कि यह चिंता का विषय है कि गर्भस्थ शिशु भी मधुमेह का शिकार हो रहे हैं। जिससे बचाव के लिए गर्भवती महिलाएं नियमित जांच और टीकाकरण कराएं। सेमिनार में बोलते हुए योग प्रशिक्षक विजय कुमार ने कहा कि मधुमेह के मरीज़़ों को आहार की विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। नियमित व्यायाम मधुमेह को खत्म करने में सहायक होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें