अधिक प्यास लगे, वजन न बढ़े तो हो जाएं सतर्क
यदि आपका वजन नहीं बढ़ रहा है और बार-बार प्यास लग रही है या वाशरूम जाना पड़ रहा है, तो यह मधुमेह के लक्षण हो सकते हैं। विश्व मधुमेह दिवस पर मोतीपुर में एक गोष्ठी हुई, जिसमें विशेषज्ञों ने मधुमेह के...
अगर आपका वजन नही बढ़ रहा और बार-बार प्यास और वाशरूम जाना पड़ रहा तो सावधान हो जाए। यह सभी लक्षण डायबिटीज के होते है। विश्व मधुमेह दिवस पर जिला अस्पताल मोतीपुर ओयल खीरी में एक गोष्ठी का आयोजन सीएमएस डा आरके कोली की अघ्यक्षता में किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज डा आर्य देश दीपक और विशिष्ट अतिथि सीएमओ डा सन्तोष गुप्ता मौजूद रहे। सीएमएस डा आरके कोली ने कहा कि बार-बार पेशाब आना, वजन न बढना, अधिक प्यास लगना मधुमेह के लक्षण है। शरीर में शुगर को नियन्त्रित रखना बेहद जरूरी है। इसके लिये खान पान और जीवन शैली में स्थिरता बहुत जरूरी है। प्रधानाचार्य डा आर्य देश दीपक ने बताया कि हमारे शरीर में मधुमेह का प्रमुख कारण तनाव, अनियमित भोजन व व्यायाम से दूरी के साथ ही हमारी दिन चर्या है। दिन में थोड़ा थोड़ा भोजन करें और मोटे अनाज का सेवन करें। सीएमओ डा सन्तोष गुप्ता ने कहा कि मधुमेह जीवन शैली से जुड़ी बीमारी है। जिसका खान पान सही नही है उसे मधुमेह हो सकता है। प्रतिदिन कम से कम 15 मिनट व्यायाम अवश्य करें तनाव न लें मधुमेह से आंखें भी कमजोर हो सकती है। डा आरपी वर्मा ने बताया कि बच्चों में भी मधुमेह हो सकता है। गोष्ठी को डा शिशिर पाण्डेय, डा मनोज शर्मा, डा शिखर बाजपेई, डा इन्द्रेश रजावत, डा रचित मिश्रा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन विजय वर्मा ने किया। इस दौरान एनसीडी सेल से डा आरके गुप्ता सहित जिला अस्पताल से स्टाफ नर्स अंजू कनौजिया, अंजली, काउन्सलर देव नन्दन श्रीवास्तव, फार्मासिस्ट विमल सिंह, सरिता गुप्ता, डा विजय वर्मा, डा परवेज, अनुज त्रिवेदी, मनोज मौर्या, पंकज शुक्ला, सुरेन्द्र कश्यप,सरिता, नीरज वर्मा, बसन्त गुप्ता सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।