Corruption Exposed Poor Quality Pipes in Kashi Corridor Construction लगते ही टूटने लगी पाइप, निर्माण पर उठे सवाल, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsCorruption Exposed Poor Quality Pipes in Kashi Corridor Construction

लगते ही टूटने लगी पाइप, निर्माण पर उठे सवाल

Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में छोटी काशी कॉरिडोर के निर्माण में घटिया क्वालिटी की पाइप्स का उपयोग किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम ने मामले का संज्ञान लिया। कार्यदाई संस्था ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 1 April 2025 02:18 AM
share Share
Follow Us on
लगते ही टूटने लगी पाइप, निर्माण पर उठे सवाल

गोला गोकर्णनाथ। छोटी काशी कॉरिडोर के लिए कराए जा रहे निर्माण को लेकर सवाल उठने लगे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें सीढ़ियों पर सजावट व बिजली तारों के लिए बिछाई गई पाइप टूटने लगी। मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसडीएम ने मामले का संज्ञान लिया और कार्यदाई संस्था से जवाब तलब किया है। पता चला है कि कॉरिडोर में जिस घटिया क्वालिटी की वायरिंग पाइप का प्रयोग किया जा रहा है। दावा किया गया उस कम्पनी की पाइप ही मार्केट में मौजूद नहीं है। जिससे ठेकेदार द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्य पर प्रश्नचिन्ह लग रहे हैं। सवाल है कि जिस समय घटिया क्वालिटी की पाइप डाली गयी, उस समय इंजीनियर द्वारा इसका परीक्षण क्यों नहीं किया गया। यह सोशल मीडिया पर जोरदार वायरल हो रहा है। बता दें कि 96 करोड़ की लागत से हो रहे छोटी काशी कॉरिडोर निर्माण में तीर्थ सरोवर की सीढ़ियों में रेड स्टोन लगाने का कार्य चल रहा है। इसके अलावा रिटेनिंग वॉल का निर्माण जारी है। निर्माण के चलते श्रद्धालुओं की इन्ट्री केवल वीआईपी मार्ग से कराई जा रही है। कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड के जेई विवेक बाजपेई ने सीढ़ियों में लगायी जा रही पाइप को बदलवाकर अच्छी क्वालिटी की पाइप लगाने को कहा है। उन्होंने ठेकेदार से पाइप को हटाने को कहा है। एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता ने कहा जेई से रिपोर्ट मांगी गयी है। मामले की जांच करवायी जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।