चेयरमैन ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण
Lakhimpur-khiri News - निघासन में चेयरमैन बद्रीप्रसाद मौर्य ने चंद्रगुप्त नगर मोहल्ले में तीस लाख रुपए की लागत से विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इसमें प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूलों में बनी स्मार्ट क्लासें और सीसी रोड शामिल...

निघासन। चेयरमैन बद्रीप्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को कस्बे के चंद्रगुप्त नगर मोहल्ले में तीस लाख रुपए की लागत से हुए विकास कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने यहां प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूलों में बाइस लाख रुपयों से बनी स्मार्ट क्लासों और पंद्रहवें वित्त से करीब नौ लाख रुपयों की लागत से बनी सीसी रोड का लोकार्पण किया। उन्होंने कस्बे में दो साल में करीब तीस करोड़ रुपयों से विभिन्न सड़कों, प्रकाश व्यवस्था और गोशाला आदि काम करा चुकने की बात कही। इस दौरान ईओ दिनेश शुक्ल, टीचर बृजेंद्र चतुर्वेदी, अविनाश दीक्षित, जितेंद्र जोशी, रामअवतार कश्यप, दयाशंकर मौर्य, संदीप, नीरज शुक्ला, विपिन मौर्य आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।