Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीBSA reached Lakhimpur Kheri for inspection and found school closed suspended entire staff

निरीक्षण के लिए निकले बीएसए, स्कूल की हालत देखकर रह गए दंग, पूरे स्टाफ को किया सस्पेंड

  • यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के रमियाबेहड़ ब्लॉक के संविलियन स्कूल रामपुर रेतिया का निरीक्षण करने पहुंचे बीएसए स्कूल की हालत देख दंग रह गए। दोपहर करीब एक बजे पहुंचे बीएसए को स्कूल बंद मिला। बीएसए ने पूरा स्टाफ सस्पेंड कर दिया।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखीमपुर खीरीFri, 30 Aug 2024 08:33 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के रमियाबेहड़ ब्लॉक के संविलियन स्कूल रामपुर रेतिया का निरीक्षण करने पहुंचे बीएसए स्कूल की हालत देख दंग रह गए। दोपहर करीब एक बजे पहुंचे बीएसए को स्कूल बंद मिला। ग्रामीणों ने बताया कि कई दिन से शिक्षक नहीं आ रहे हैं। खास बात यह है कि स्कूल की जर्जर हालत, बदतर साफ सफाई देख बीएसए का पारा चढ़ गया। बीएसए पूरे स्टाफ को निलंबित कर दिया। साथ ही बीईओ रमियाबेहड़ को भी नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

बीएसए प्रवीण तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को उन्होंने रमियाबेहड़ ब्लॉक के संविलियन स्कूल रामपुर रेतिया का निरीक्षण किया। दोपहर करीब एक बजे स्कूल पहुंचे बीएसए को यहां स्कूल बंद मिला। ग्रामीणों ने बताया कि कई दिन से शिक्षक नहीं आ रहे हैं। बीएसए ने बताया कि स्कूल की हालत काफी खराब मिली। बीएसए ने बताया कि इसको देखते हुए यहां तैनात हेड टीचर नीरज कुमार भार्गव, सहायक शिक्षक रजनीश कुमार, सूरज शुक्ला को निलंबित किया जा रहा है। साथ ही शिथिल पर्यवेक्षण पर बीईओ को भी नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

बीएसए की फंसी गाड़ी, जूते हाथ में लेकर पार किया रास्ता

रामपुर रेतिया स्कूल का निरीक्षण करने निकले बीएसए की गाड़ी रास्ते में ही कीचड़ में फंस गई। काफी प्रयास के बाद भी जब गाड़ी नहीं निकली तो वह पैदल ही स्कूल की ओर चल पड़े। रास्ते में पानी भरा होने से जूते निकालकर हाथ में पकड़े और आगे बढ़े। किसी तरह से स्कूल पहुंचे बीएसए को यहां ताला लगा मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें