शाम छह बजे रिपोर्टिंग के बाद तहसील छोड़ेंगे कर्मचारी
Kushinagar News - कुशीनगर में तमकुहीराज के एसडीएम ऋषभ देवराज पुण्डीर ने 24 मार्च 2025 को सभी तहसील कर्मचारियों को शाम 6 बजे कार्यालय में रिपोर्टिंग करने का आदेश दिया है। बिना अनुमति कार्यालय छोड़ने पर कार्रवाई की...

कुशीनगर। तमकुहीराज के एसडीएम तमकुहीराज ऋषभ देवराज पुण्डीर का एक आदेश तहसील कर्मचारियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। एसडीएम ने 24 मार्च 2025 को जारी आदेश में सभी राजस्व निरीक्षक, रजिस्ट्रार कानूनगो, पटल सहायक और अन्य कर्मचारियों को शाम 6 बजे कार्यालय में रिपोर्टिंग करने एवं आदेश के उपरांत ही तहसील कार्यालय छोड़ने का निर्देश दिया है।
एसडीएम तमकुहीराज ने 24 मार्च को एक आदेश जारी कर तहसील में कार्यरत सभी कर्मचारियों को शाम 6 बजे रिपोर्टिंग करने का निर्देश दिया है। एसडीएम ने अपने जारी पत्र में कहा है कि शासन के शीर्ष प्राथमिकता वाले विषयों एवं विभिन्न कार्य योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा का विश्लेषण करने हेतु दैनिक प्रगति की समीक्षा करना आवश्यक हो गया है। इसके लिए संबंधित कर्मचारियों को अपने पटल की सूचना के साथ प्रतिदिन शाम 6 बजे कार्यालय में रिपोर्टिंग किया जाना आवश्यक है। उन्होंने अपने पत्र में यह भी हिदायत दी है कि बिना किसी निर्देश व अनुमति के तहसील कार्यालय छोड़ने पर संबंधित कर्मचारी कार्रवाई के भागीदार होंगे। एसडीएम के इस पत्र के बाद तहसील के कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।